Delhi: अवैध विदेशी नागरिकों को अपने देश लौटा रही पुलिस, 2025 में अब तक 9 बांग्लादेशी किए गए डिपोर्ट

Illegal Bangladeshi citizens in Delhi: दिल्ली में साल 2025 के पहले 5 दिनों में अवैध रूप से रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा चुका है। जिनमें से 8 नागरिक भारत में ओवरस्टे कर रहे थे और भारतीय पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे। एक नागरिक अवैध तरीके से भारत में आया था। पुलिस द्वारा होटल और होम स्टे में विदेशी नागरिकों के वीजा की जांच की जा रही है और ओवरस्टे करने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है।

Bangladeshi citizen

अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक

Illegal Bangladeshi citizens in Delhi: दिल्ली पुलिस के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नए साल के पहले 5 दिनों में 9 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया। दिल्ली पुलिस की दोहरी रणनीति से अब तक 14 अवैध विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट के लिए FRRO भेजा गया।

दस्तावेज जांच के लिए पश्चिम बंगाल भेजी गई टीम

पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा ग्राउंड स्तर पर सत्यापन और तकनीकी जानकारी के आधार पर छानबीन की गई। हाल ही में थाना जामा मस्जिद इलाके में एक अवैध विदेशी नागरिक की पहचान की गई है। साथ ही अन्य संदिग्ध मामलों की जांच चल रही है। कुछ दस्तावेज़ों की जांच के लिए टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया है। इसके अलावा, कमला मार्केट थानाक्षेत्र में एक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला भी दर्ज किया गया है, जिसकी जांच जारी है।

ओवरस्टे करने वाले विदेशी नागरिकों की जांच

पुलिस ग्राउंड पर तकनीकी और मैनुअल जानकारी के आधार पर विदेशी नागरिकों की पहचान कर रही है। साथ ही होटलों और गेस्ट हाउसों में ठहरे विदेशी नागरिकों और उनके वीज़ा की डिटेल्स का विश्लेषण किया जा रहा है और डेटाबेस के जरिए ओवरस्टे करने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का काशी में असर, गंगा में संचालित नावों पर लगेगी रेट लिस्ट; मार्केट रेट से इतना ज्यादा होगा किराया

8 बांग्लादेशी भारत में कर रहे थे ओवरस्टे

2025 की शुरुआत के 5 दिनों में 9 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया है। जिनमें चांदपुर के निवासी मो. इमान हुसैन ने अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश किया। मो. शरमीन परवेज वीज़ा समाप्त होने के बावजूद भारत में ही रुका हुआ था और भारतीय पहचान बनाने की कोशिश कर रहा था। इसके अलावा रकीब खान, मफुजुल इस्लाम, शकील सरकार, मोनजु सरकार, शाहिन दानिश, तैजुल इस्लाम और मोइन मियां को नबी करीम क्षेत्र के एक होटल से पकड़ा गया है। ये सभी लोग ओवरस्टे कर रहे थे और भारतीय दस्तावेज़ प्राप्त करने का प्रयास कर रहे थे। साल 2024 मे भी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट से 5 विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया, जिनमें 4 बांग्लादेशी और 1 ईरानी नागरिक शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited