Delhi: अवैध विदेशी नागरिकों को अपने देश लौटा रही पुलिस, 2025 में अब तक 9 बांग्लादेशी किए गए डिपोर्ट

Illegal Bangladeshi citizens in Delhi: दिल्ली में साल 2025 के पहले 5 दिनों में अवैध रूप से रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा चुका है। जिनमें से 8 नागरिक भारत में ओवरस्टे कर रहे थे और भारतीय पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे। एक नागरिक अवैध तरीके से भारत में आया था। पुलिस द्वारा होटल और होम स्टे में विदेशी नागरिकों के वीजा की जांच की जा रही है और ओवरस्टे करने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है।

अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक

Illegal Bangladeshi citizens in Delhi: दिल्ली पुलिस के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नए साल के पहले 5 दिनों में 9 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया। दिल्ली पुलिस की दोहरी रणनीति से अब तक 14 अवैध विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट के लिए FRRO भेजा गया।

दस्तावेज जांच के लिए पश्चिम बंगाल भेजी गई टीम

पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा ग्राउंड स्तर पर सत्यापन और तकनीकी जानकारी के आधार पर छानबीन की गई। हाल ही में थाना जामा मस्जिद इलाके में एक अवैध विदेशी नागरिक की पहचान की गई है। साथ ही अन्य संदिग्ध मामलों की जांच चल रही है। कुछ दस्तावेज़ों की जांच के लिए टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया है। इसके अलावा, कमला मार्केट थानाक्षेत्र में एक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला भी दर्ज किया गया है, जिसकी जांच जारी है।

ओवरस्टे करने वाले विदेशी नागरिकों की जांच

पुलिस ग्राउंड पर तकनीकी और मैनुअल जानकारी के आधार पर विदेशी नागरिकों की पहचान कर रही है। साथ ही होटलों और गेस्ट हाउसों में ठहरे विदेशी नागरिकों और उनके वीज़ा की डिटेल्स का विश्लेषण किया जा रहा है और डेटाबेस के जरिए ओवरस्टे करने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed