Delhi Encounter: हाशिम बाबा गैंग के तीन शूटरों की दिल्ली पुलिस से मुठभेड़, दो दर्जन राउंड की फायरिंग के बाद तीनों अरेस्ट
दिल्ली में सोमवार देर रात दिल्ली पुलिस और हाशिम बाबा गैंग के तीन शार्पशीटरों में मुठभेड़ में तीनों बदमाश घायल हो गए। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों से 23-24 राउंड की फायरिंग हुई। तीनों बदमाश सीलमपुर घटना में वांछित थे।
दिल्ली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
Delhi News: दिल्ली में सोमवार देर रात को फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। दरअसल दिल्ली पुलिस और हाशिम बाबा गैंग के तीन शार्पशूटरों के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ दिल्ली के गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास हुई। जिसमें दोनों ओर से 23-24 राउंड की फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में तीनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा है। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। तीनों बदमाश सीलमपुर इलाके में 9 मार्च को हुई अरबाज की हत्या में वांटेड थे।
रात 1:30 बजे हुई मुठभेड़
इस घटना को लेकर दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि दो दिन पहले सीलमपुर में हुई गोलीबारी में अरबाज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल भी हुआ था। सीलमपुर की घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस मामले में पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। सोमवार को स्पेशल स्टॉफ को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी। पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार रात को करीब 1.30 बजे मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों तरफ से करीब 23-24 गोलियां चलीं। जिसमें तीनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और तीनों के खिलाफ मामले भी दर्ज हैं। इनकी पहचान अली उर्फ फहाद, आसिफ उर्फ खालिद और अलसेजान उर्फ थोथा के रूप में हुई है। तीनों बदमाश हाशिम बाबा गिरोह के सदस्य हैं, और 9 मार्च को सीलमपुर में हुई गोलीबारी की घटना में वांछित थे। तीन घायल बदमाश इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited