Delhi News: शातिर ठग ने सेना का जवान बनकर की लाखों की ठगी, महिला सब इंस्पेक्टर ने दुल्‍हन बनकर ऐसे दबोचा

Delhi News: दिल्‍ली में एक शातिर ठग को पकड़ने के लिए साइबर सेल थाने में तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। आरोपी सेना का जवान बनकर वैवाहिक साइट पर युवतियों को शादी का झांसा देकर ठगता था। महिला अधिकारी ने दुल्‍हन बनकर इसी वैवाहिक साइट से आरोपी का पता लगाकर उसे दबोच लिया।

delhi crime

शादी के नाम पर झांसा

मुख्य बातें
  • आरोपी वैवाहिक साइट के माध्‍यम से युवतियों से करता था ठगी
  • आरोपी ने एक कंपनी मैनेजर से की थी दो लाख रुपये की ठगी
  • उत्तर पूर्वी जिले की एसआई ने आरोपी को राजस्‍थान से दबोचा

Delhi Crime: राजधानी के उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। वैवाहिक साइट पर शादी का झांसा देकर युवतियों को ठगने वाले ठग का शातिरपना साइबर सेल थाने में तैनात एक महिला सब इंस्‍पेक्‍टर के सामने फेल हो गया। महिला पुलिस अधिकारी ने इस शातिर ठग को उसके ही अंदाज में वैवाहिक साइट पर दुल्हन बनकर फंसाया और फिर टीम के साथ राजस्‍थान पहुंचकर उसे दबोचा लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बिपिन कुमार झा के रूप में हुई है। यह आरोपित खुद को सेना का जवान बताकर वैवाहिक साइट के जरिये युवतियों को शादी का झांसा देकर फंसाता और फिर उनके साथ ठगी करता था।

दिल्‍ली पुलिस ने इस ठग के पास से सेना की वर्दी, एटीएम कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है। जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ दिल्‍ली की एक युवती ने साइबर सेल में ठगी की शिकायत दी थी। एक निजी कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत पीड़िता ने बताया था कि उसने एक वैवाहिक साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई हुई थी। उसी साइट के जरिये बिपिन कुमार झा नाम के व्यक्ति ने शादी के लिए उससे संपर्क किया था। कुछ ही दिन में दोनों अच्छे दोस्त बन गए। जिसके बाद आरोपित ने अपने पिता की बीमारी का बहाना बनाकर पीड़िता से दो लाख रुपये ठग लिए। कुछ दिन बाद पीड़िता ने जब रकम वापस मांगी तो आरोपित धमकी देने लगा। मामले की जांच के लिए एसआई अनूप लता के नेतृत्‍व में एक टीम गठित की गई थी।

महिला एसआई ने आरोपी को ऐसे फंसाया

एसआई अनूप लता ने आरोपी को अपने जाल में फंसाने के लिए उसी वैवाहिक साइड पर अपनी एक फर्जी आईडी बनाई और इसके द्वारा बिपिन से संपर्क कर एसआई ने शादी करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़िता ने जिस खाते में रकम भेजी है, वह राजस्थान के फजल खान नाम के व्यक्ति का है। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि बिपिन को अपना बैंक खाता किराये पर दे रखा है। इसके बाद एसआई ने आरोपित से बातचीत कर उसे अपने झांसे में ले लिया। जिससे उसकी मोबाइल लोकेशन का पता चल गया। आरोपी का पता चलते ही पुलिस टीम ने राजस्थान पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपित बिपिन के पिता रुद्रकांत झा सेना में थे, उन्हीं के आइकार्ड व वर्दी का इस्तेमाल कर वह ठगी करता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited