Delhi: नादिर शाह हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य शूटर गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को नादिर शाह हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिस जिम मालिक की दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस कांड के मुख्य शूटर को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट।

Nadir Shah Murder Case: दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शूटर एनकाउंटर में गिरफ्तार हो गया है। पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउड फायरिंग हुई। इस दौरान पुलिस ने उस अपराधी को दबोच लिया, जिसने पिछले महीने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक को गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

गैंगस्टर ने पुलिस पर चलाई अंधाधुन गोलियां

इस मुठभेड़ में मधुर उर्फ मोटा अरमान को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अरमान ने पुलिस की टीम पर जबरजस्त फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की। नरेला इंडस्ट्रीज इलाके में इस एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है। आरोपी के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

इस शूटर ने नादिर शाह पर की थी फायरिंग

यही वो शूटर है, जिसने पिछले महीने नादिर शाह पर फायरिंग की थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल और गैंगस्टर के बीच करीब 12 राउंड फायरिंग हुई।

End Of Feed