Delhi: नादिर शाह हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य शूटर गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को नादिर शाह हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिस जिम मालिक की दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस कांड के मुख्य शूटर को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट।
Nadir Shah Murder Case: दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शूटर एनकाउंटर में गिरफ्तार हो गया है। पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउड फायरिंग हुई। इस दौरान पुलिस ने उस अपराधी को दबोच लिया, जिसने पिछले महीने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक को गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
गैंगस्टर ने पुलिस पर चलाई अंधाधुन गोलियां
इस मुठभेड़ में मधुर उर्फ मोटा अरमान को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अरमान ने पुलिस की टीम पर जबरजस्त फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की। नरेला इंडस्ट्रीज इलाके में इस एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है। आरोपी के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
इस शूटर ने नादिर शाह पर की थी फायरिंग
यही वो शूटर है, जिसने पिछले महीने नादिर शाह पर फायरिंग की थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल और गैंगस्टर के बीच करीब 12 राउंड फायरिंग हुई।
जिम के मालिक को लगी 5 गोलियां, हुई मौत
पिछले महीने ये खबर सामने आई थी कि साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश के ई ब्लॉक में 12 सितंबर को देर रात अज्ञात बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। नादिर अहमद शाह नाम के व्यक्ति को 5 गोलियां लग गई। उसके दोस्तों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। नादिर शाह जिम का मालिक था, उसने पार्टनरशिप में जिम खोला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited