दो साल से कोमा में है हेड कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस ने घर जाकर निभाई रिटायरमेंट की रस्म
दिल्ली के सरिता विहार में दो साल से कोमा में पड़े एक हेड कांस्टेबल को सम्मान के साथ रिटायरमेंट दिया गया। वे ड्यूटी के दौरान एक रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से कोमा में हैं। सेवानिवृत्त होने वाले अन्य लोगों की तरह ही उन्हें पगड़ी, प्रशस्ति पत्र, दिल्ली पुलिस शील्ड और अन्य उपहार भेंट किए गए।
पुलिसकर्मी को कोमा में दिया गया रिटारयमेंट (फोटो साभार - ट्विटर)
Delhi News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार में एक दुर्घटना के बाद पिछले दो वर्षों से कोमा में पड़े एक हेड कांस्टेबल को दिल्ली पुलिस ने सम्मान के साथ सेवानिवृत्ति दी। पुलिस ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (यातायात) शशांक जायसवाल और एस. के. सिंह ने शुक्रवार को हेड कांस्टेबल राज सिंह के घर पहुंचकर सम्मान के साथ उन्हें सेवानिवृत्ति दी। उसने बताया कि ड्यूटी के दौरान राज सिंह एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और तभी से कोमा में हैं।
ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त 2022 को जब राज और दो अन्य पुलिसकर्मी सरिता विहार यातायात सर्कल अंतर्गत मां आनंदमयी मार्ग पर तैनात थे उसी समय वे दुर्घटना का शिकार हो गये। पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार ने राज सिंह को टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब अधिकारी हेड कांस्टेबल से मिलने गए तो उन्होंने उनसे बातचीत करने की भी कोशिश की। उन्हें अन्य सभी सेवानिवृत्त लोगों की तरह ही सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें - Mumbai Fire News: मुंबई में रिहायशी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर लगी आग, मौके पर दमकल की 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां मौजूद
सम्मान के साथ दी गई सेवानिवृत्ति
अधिकारी ने बताया कि उन्हें उसी तरह गुलाब के फूलों की माला पहनाई गयी तथा पगड़ी, प्रशस्ति पत्र, दिल्ली पुलिस शील्ड और अन्य उपहार भेंट किए गए, जैसा सेवानिवृत्त होने वाले अन्य लोगों को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह हर किसी के लिए एक भावुक पल था। राज सिंह का परिवार उनकी हालत को लेकर काफी परेशान और चिंतित है। डीसीपी जायसवाल और एस. के. सिंह ने इस चुनौतीपूर्ण समय में राज सिंह के प्रति अपनी गहरी संवेदना और समर्थन व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने राज सिंह को आश्वस्त किया कि पूरा पुलिस विभाग उनके साथ खड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited