जंगल के रास्ते भारत आए 8 बांग्लादेशी नागरिक, दिल्ली पुलिस ने इन अवैध प्रवासियों को भेजा वापस

दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ पुलिस स्टेशन ने 8 अवैध प्रवासियों की पहचान की है, जो बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के रहने वाले हैं। ये लोग जंगल के रास्ते भारत आकर दिल्ली में बस गए। पुलिस ने इन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया है।

8 बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को वापस भेजा गया

Bangladeshi Illegal Migrants in Delhi: दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 8 बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों की पहचान की और उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इन बांग्लादेशी नागरिकों ने जंगल के रास्ते भारत में प्रवेश किया और दिल्ली में आकर बस गए।

अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान

दिल्ली में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ पुलिस स्टेशन ने 8 लोगों को पकड़ा गया। जिन्हें बांग्लादेश का अवैध प्रवासी पाया गया। इन नागरिकों की पहचान रंगपुरी इलाके में रहने वाले जहांगिर और उनकी पत्नी परीना बेगम उनके 6 बच्चों के तौर पर हुई। जांच में खुलासा हुआ कि ये लोग बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के गांव केकरहाट से हैं।

400 परिवारों के डॉक्यूमेंट खंगाले गए

पुलिस ने इस इलाके में 400 से अधिक परिवारों के डॉक्यूमेंट्स खंगाले। इन सभी के डॉक्यूमेंट्स को पश्चिम बंगाल के संबंधित पते पर भेजा गया। साथ ही एक स्पेशल टीम को भी पश्चिम बंगाल में मैन्युअल चेकिंग के लिए भेजा गया। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि ये लोग अपनी असली पहचान छिपाकर भारत में रह रहे थे। इन लोगों ने अपने बांग्लादेशी पहचान पत्र भी नष्ट कर दिए थे। कानूनी प्रक्रिया के बाद, सभी 8 अवैध प्रवासियों को FRRO के माध्यम से बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है।

End Of Feed