Delhi News: Reel बनाकर फेमस होने का शौक पड़ा भारी, अब खाएगा जेल की हवा; जानें क्या है मामला?

दिल्ली पुलिस ने बाइक पर बिना हेलमेट रील बनाने के लिए एक युवक को पकड़ा है। साथ ही बाइक और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और चालान भी काटा है।

युवक को रील बनाना पड़ा महंगा।

मुख्य बातें
  • दिल्ली में युवक बिना हेलमेट बना रहा था रील।
  • युवक हैंडल छोड़कर चला रहा था बाइक।
  • वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई।
Delhi News: आज कल फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर रील्स बनाते हैं, ताकि वह फेमस हो सके। कई बार देखा गया है कि खतरनाक स्टंट करते हुए रील्स बनाना भारी पड़ गया है, लेकिन लोग फिर भी इससे बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है।

रील बनाना पड़ा महंगा

दिल्ली में एक युवक को फेमस होने का शौक चढ़ा तो उसने बिना हेलमेट पहने बाइक पर स्टंट किया और इसका रील बनाया। उसने रील बनाया ताकि वह फेमस हो सके, लेकिन दिल्ली पुलिस की कड़ी निगाह से वह बच नहीं सका और पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी, जिससे युवक को रील बनाना काफी भारी पड़ गया।

पुलिस ने काटा चालान

दिल्ली पुलिस ने युवक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियमों के उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया। युवक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालान भी किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। साथ ही पुलिस ने बताया कि युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
End Of Feed