Delhi: नए साल के जश्न में डूबे 4500 से अधिक चालक पीटते रह गए अपना माथा! कट गया चालान

New Year Challan: दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 4500 से ज्यादा चालान किए, जिनमें से 558 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 558 चालकों पर कार्रवाई की गई, जबकि 2023 में 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 चालकों पर कार्रवाई की गई थी।

दिल्ली चालान

New Year Challan: दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 4500 से ज्यादा चालान किए, जिनमें से 558 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चालान की संख्या में पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

गाड़ियों की हुई जमकर जांच

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) अजय चौधरी ने बताया कि इस बार नये साल के जश्न के दौरान कोई घातक दुर्घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा, ''हमने पूरे शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात के सुचारू संचालन और नियमन के लिए व्यापक व्यवस्था की थी। राष्ट्रीय राजधानी में गाड़ियों की जांच भी बढ़ा दी गई थी।''

नशे में धुत मिले 558 चालक

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 558 चालकों पर कार्रवाई की गई, जबकि 2023 में 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 चालकों पर कार्रवाई की गई थी।

End Of Feed