Delhi: नए साल के जश्न में डूबे 4500 से अधिक चालक पीटते रह गए अपना माथा! कट गया चालान
New Year Challan: दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 4500 से ज्यादा चालान किए, जिनमें से 558 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 558 चालकों पर कार्रवाई की गई, जबकि 2023 में 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 चालकों पर कार्रवाई की गई थी।
दिल्ली चालान
New Year Challan: दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 4500 से ज्यादा चालान किए, जिनमें से 558 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चालान की संख्या में पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
गाड़ियों की हुई जमकर जांच
विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) अजय चौधरी ने बताया कि इस बार नये साल के जश्न के दौरान कोई घातक दुर्घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा, ''हमने पूरे शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात के सुचारू संचालन और नियमन के लिए व्यापक व्यवस्था की थी। राष्ट्रीय राजधानी में गाड़ियों की जांच भी बढ़ा दी गई थी।''
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चला 'ऑपरेशन बुलेट राजा', उपद्रव मचाने वाले 35 बाइक सवारों पर गिरी गाज; जानें पूरी कहानी
नशे में धुत मिले 558 चालक
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 558 चालकों पर कार्रवाई की गई, जबकि 2023 में 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 चालकों पर कार्रवाई की गई थी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात मुख्यालय) सत्यवीर कटारा ने बताया कि मंगलवार को पूरी दिल्ली में विशेष अभियान चलाया गया। कटारा ने कहा, ''विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघनों के लिए कुल 4,583 चालकों का चालान किया गया जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के 558, गलत दिशा में गाड़ी चलाने के 205, दो पहिया वाहन पर तीन लोगों को बैठाने के 35 तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने के 648 चालान शामिल हैं।"
यह भी पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों की हर चाल होगी नाकाम, दिल्ली पुलिस ने एक्टिव की 'बांग्लादेश सेल'; अब कुछ यूं खुलेगा राज
अनुचित पार्किंग का कटा चालान
इसके अलावा पुलिस ने अनुचित पार्किंग के लिए 1,698 चालान और काले शीशों के लिए 106 चालान किए हैं। साल 2023 के अंतिम दिन घातक सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 2024 के अंतिम दिन दुर्घटना में कोई मौत नहीं हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited