Kisan rally : रामलीला मैदान में किसानों की आज महापंचायत, इन रास्तों पर जानें से बचें
Sanyukt Kisan Morcha Rally : रैली को लेकर जारी यात्रा परामर्श में कहा गया है कि आम लोगों को इन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसे यात्री जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाना चाहते हैं, वे पर्याप्त समय लेकर निकलें क्योंकि इन मार्गों के जरिए अपने गंतव्य पर पहुंचने में उन्हें देरी हो सकती है।
दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की रैली।
Sanyukt Kisan Morcha Rally : नई दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की 20 मार्च को किसान रैली हो रही है। किसानों की इस महापंचायत में 20 से 25 हजार किसानों के जुटने की उम्मीद है। किसानों की इस रैली को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है। आम लोगों और यातायात के लिए कुछ मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक महाराजा रंजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, मिंटो रोड, कमला मार्केट से हमदर्द चौक, अजमेरी चौक, भवभूति मार्ग, चमनलाल मार्ग और पहाड़गंज चौक पर डायवर्जन लागू है।संबंधित खबरें
लोगों से पर्याप्त समय लेकर निकलने की अपील
रैली को लेकर जारी यात्रा परामर्श में कहा गया है कि आम लोगों को इन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसे यात्री जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाना चाहते हैं, वे पर्याप्त समय लेकर निकलें क्योंकि इन मार्गों के जरिए अपने गंतव्य पर पहुंचने में उन्हें देरी हो सकती है। सड़क पर व्यस्तता से बचने के लिए लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यात्रियों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ी करने की सलाह दी गई है। संबंधित खबरें
दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
‘किसान महापंचायत’ के लिए करीब दो हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनाती की गई है। पुलिस ने रविवार को बताया कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विस्तृत सुरक्षा तैयारी की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘हमने किसान महापंचायत के लिए विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है। हम लोगों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’ उन्होंने बताया, ‘हम कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दो हजार से अधिक जवानों को तैनात करेंगे।’संबंधित खबरें
MSP की कानूनी गांरटी के लिए रैली
दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी प्राथमिकी में कहा कि करीब 15 से 20 हजार लोगों के महापंचायत में हिस्सा लेने की संभावना है। लोगों के रविवार रात से ही रामलीला मैदान पहुंचने की संभावना है। विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने रविवार को बताया कि ‘किसान महापंचायत’ कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गांरटी को लेकर दबाव बनाने के लिए बुलाई गई है। बयान में दावा किया गया कि लाखों किसान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दिल्ली कूच कर गए हैं।संबंधित खबरें
(एजेंसी इनपुट के साथ)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited