Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगे कई रास्तें, दिल्ली पुलिस ने जारी किया अल्टरनेट रास्तों का रूट मैप, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस दिन कई सड़के बंद रहेंगी और कुछ रास्तों पर डायवर्जन लगाया जाएगा। आज रात 9 बजे से ही दिल्ली के बॉर्डर भी सील कर दिए जाएंगे। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों की ही एंट्री हो सकेगी।

Delhi Traffic Police

सांकेतिक फोटो

Delhi Traffic Advisory on Republic Day: गणतंत्र दिवस 2025 समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रविवार 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड आयोजित होगी। इस दौरान परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) डीके गुप्ता के एक बयान के अनुसार, शनिवार शाम 9 बजे से ट्रैफिक नियंत्रण उपाय शुरू हो जाएंगे। शहर की सीमाओं पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल आवश्यक वाहनों को ही जाने की इजाजत होगी। प्रतिबंध रविवार को गणतंत्र दिवस परेड के समापन तक लागू रहेंगे।

कर्तव्य पथ पर सभी वाहनों के लिए रहेगा बंद

एडवाइजरी के अनुसार, परेड मार्ग (जो विजय चौक से लाल किले तक फैला हुआ है) की ओर जाने वाली सड़कों पर डायवर्सन लागू किया जाएगा। विशेष रूप से सी-हेक्सागन क्षेत्र शनिवार रात 9:15 बजे के बाद बंद रहेगा, और यात्रियों को इस क्षेत्र से बचने की सलाह दी गई है। गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक रोड और बहादुर शाह जफर रोड से होकर गुजरेगी, जो लाल किले पर समाप्त होगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत, शनिवार को शाम पांच बजे से परेड समाप्त होने तक कर्तव्य पथ सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा।

इन रास्तों पर शनिवार रात से ही रहेगी रोक

इसके अतिरिक्त, रफी मार्ग (रोड), जनपथ और मान सिंह रोड जैसी प्रमुख सड़कों पर शनिवार रात 10 बजे से ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। सी-हेक्सागन क्षेत्र भी रविवार सुबह 9:15 बजे से लेकर तिलक मार्ग पर परेड की समाप्ति तक ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा, सुबह 10:30 बजे के बाद से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा पहले से योजना बना लें। परेड के रास्ते के आस-पास के इलाकों से बचें, खासकर सुबह 9:30 बजे से 1:00 बजे तक, ताकि कोई परेशानी न हो।

जरूरत पड़ने पर इन रास्तों का करें इस्तेमाल

नॉर्थ से साउथ दिल्ली जाने के रास्ता

  • रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आइ.पी. फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड।
  • मदरसा से लोधी रोड 'टी' पाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग।

पूर्वी से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए रोड

    रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वी राज रोड, सफदरजंग रोड, पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, अपर रिज रोड/वंदेमातरम मार्ग
या
  • रिंग रोड, ISBT, चंदगी राम अखाड़ा, माल रोड, आजाद पुर, रिंग रोड
  • रिंग रोड, भैंरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो रोड, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए रोड

    • साउथ दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए धौलाकुआं, वंदेमात्रम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्कल कनाट प्लेस, पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड, भव भूतिमार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली स्टेशन जाने के लिए आइएसबीटी ब्रिज के जरिए बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डी.बी. गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज होते हुए जा सकते हैं।

    पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए रास्ता

    साउथ दिल्ली से पुरानी दिल्ली स्टेशन जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छाता रेल, कौड़िया पुल से होते हुए पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंच सकते हैं।

    बस अड्डों के लिए दिए गए दिशा-निर्देश

    • ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार आईएसबीटी-कश्मीरी गेट, पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आईएसबीटी-सराय काले खां, तीस हजारी कोर्ट, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), कमला मार्केट चौराहा और मोरी गेट पर सिटी बसों की आवाजाही में कटौती की जाएगी।
    • गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें NH-24, रिंग रोड से होते हुए भैरों रोड तक जाएंगी।
    • NH-24 से आने वाली बसों को रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ना होगा और ये बसें आईएसबीटी-आनंद विहार पर टर्मिनेट हो जाएंगी।
    • गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसें मोहन नगर से वजीराबाद ब्रिज के लिए भोपरा चुंगी की तरफ मोड़ दी जाएंगी।
    • धौला कुआं की ओर से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौला कुआं पर टर्मिनेट हो जाएंगी।

    सभी मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी

    हालांकि, उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को विशेष प्रतिबंधों का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन पुलिस ने संभावित देरी के कारण यात्रा के लिए अतिरिक्त समय देने की सिफारिश की है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी।

    (इनपुट - IANS)

    देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Pooja Kumari author

    पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited