Delhi Traffic Advisory: रविवार को दिल्ली में हाफ मैराथन, ये रास्ते रहेंगे बंद; यहां चेक करें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: रविवार को दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम से शुरू होने वाली हाफ मैराथन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों पर डायवर्जन प्लान तैयार किया है तो वहीं कई रास्तों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया है। इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही सुबह 11 बजे तक प्रभावित रहेगी।

रविवार को दिल्ली में हाफ मैराथन, ये रास्ते रहेंगे बंद

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से किया जाएगा। अनुमानित तौर पर इसमें 35 हजार से अधिक लोग हिस्सा लेने वाले हैं। इसके चलते स्टेडियम के आसपास के इलाकों में वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है और एक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। अगर आप भी रविवार को दिल्ली जेएलएन स्टेडियम या उसके आसपास के इलाकों से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यहां आपको डायवर्जन रूट से लेकर उन रास्तों की जानकारी दी जाएगी।

बता दें कि पहली हाफ मैराथन जेएलएन स्टेडियम से सुबह 4:45 बजे रवाना होगी। इस दौरान दक्षिण और नई दिल्ली की कुछ सड़कों को यातायात के लिए बंद किया गया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार अपनी यात्रा प्लान करने की अपील की है।

5 बजे शुरू होगी ओपन हाफ मैराथन

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ओपन हाफ मैराथन की शुरुआत स्टेडियम से सुबह 5 बजे होगी। स्टेडियम से भीष्ण पितामह मार्ग, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागन, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग रेल भवन, संसद मार्ग तक जाएगी। वहां से वापसी में रफी मार्ग, रेल भवन, कर्तव्य पथ होते हुए वापस जेएलएन स्टेडियम के बाहर समाप्त होगी।

End Of Feed