Delhi Traffic Advisory: धार्मिक समागम में देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; इन रास्तों पर जाने से बचें

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी सत्संग समागम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में कई रास्तों से बचने के लिए और कई अन्य रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

धार्मिक समागम के चलते छतरपुर रोड पर भारी ट्रैफिक जाम

Delhi Traffic Advisory: दक्षिण दिल्ली में शुक्रवार से रविवार तक राधा स्वामी सत्संग समागम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान देश-विदेश के बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस धार्मिक समागम में हिस्सा लेने आएंगे। इस कार्यक्रम में वीआईपी और उच्च गणमान्य भी शामिल होने वाले हैं। इस दौरान दक्षिण दिल्ली के कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। आइए आपको ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के बारे में बताएं -

दिल्ली के इन स्थानों पर यातायात रहेगा प्रभावित

जानकारी के अनुसार, इस धार्मिक समागम का आयोजन राधा स्वामी सत्संग परिसर, भाटी माइंस, छतरपुर, महरौली में किया जाएगा। समागम सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इस लिए छतरपुर और महरौली के आसपास के इलाके में यातायात प्रभावित रहेगा। स्थिति को देखते हुए वाहन चालकों को इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर चलने के लिए कहा है ताकि वह समय रहते अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

End Of Feed