Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल आज से शुरू, ये रास्ते रहेंगे बंद, बाहर जाने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है। रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ट्रैफिक ने एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है तो वहीं कई वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी गई है।
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के चलते इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद
Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस 2025 में अब अधिक समय बाकी नहीं है। कर्तव्य चौक से विजय चौक और सी-हेक्सागन तक गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल आज से शुरू हो गई है। रिहर्सल के चलते सुबह के दौरान कर्तव्य पथ की ओर जाने वाले कई रास्तों को बंद किया गया है। इन रास्तों पर रिहर्सल के दौरान वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। लेकिन इससे आम लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में बदले गए मार्गों की जानकारी दी गई है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी 17 से 21 जनवरी तक लागू रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को अपने गंतव्यों पर पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। जारी एडवाइजरी के अनुसार, सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 तक कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही को बंद किया गया है। यात्री बिना ट्रैफिक एडवाइजरी चेक करें यात्रा न करें।
इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
कर्तव्य पथ - जनपथ क्रॉसिंग
कर्तव्य पथ - रफीमार्ग क्रॉसिंग
कर्तव्य पथ - मान सिंह रोड
कर्तव्य पथ - सी - हेक्सागन
गणतंत्र दिवस 2025 परेड की रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ऊपर दिए गए मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर आप अपने गंतव्यों तक पहुंच सकते हैं।
नॉर्थ से साउथ जाने के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग
• रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड
• लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड
• अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग
• पृथ्वीराज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड
• बर्फखाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाईओवर, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, वंदेमातरम मार्ग, धौला कुआं
पूर्वी से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए इन मार्गों का करें उपयोग
• रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदेमातरम मार्ग
• रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा मार्ग, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर, पंजाबी बाग
• रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड, वंदेमातरम मार्ग
साउथ से सीपी या केंद्रीय सचिवालय जाने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल करें
• मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग
• रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग, लिंक रोड, पंचकुइयां रोड
• रिंग रोड, सरदार पटेल मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल, नॉर्थ एवेन्यू
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited