EYE FLU और Delhi Police का बॉलीवुड मिक्स, खास अंदाज में बताया संक्रमण से बचने का तरीका
Eye Flu: दिल्ली पुलिस ने आई फ्लू को लेकर अहम एडवाइजरी जारी की है। इंस्टाग्राम पर डाली गई इस एडवाइजरी में बॉलीवुड का तड़का भी है। पुलिस की ओर से किए गए पोस्ट में 'काला चश्मा' गाने का प्रयोग करते हुए अहम मैसेज दिया गया है।
Eye Flu: दिल्ली-NCR में इन दिनों Eye Flu का कहर है। मौसम में हो रहे बदलाव के साथ संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। एलर्जी और इन्फेक्शन के कारण लोगों के आंखे लाल हो रही है या फिर उसमें सूजन आ रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने अपने खास ही अंदाज में लोगों को इस आई फ्लू से बचने की सलाह दे डाली है।
दिल्ली पुलिस ने आई फ्लू को लेकर अहम एडवाइजरी जारी की है। इंस्टाग्राम पर डाली गई इस एडवाइजरी में बॉलीवुड का तड़का भी है। दरअसल, पुलिस की ओर से किए गए पोस्ट में 'काला चश्मा' गाने का प्रयोग करते हुए अहम मैसेज दिया गया है।
कृपया चश्मा पहनें
दिल्ली पुलिस की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कहा गया है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कृपया सभी लोग चश्मा पहनें और स्वस्थ रहें। पुलिस की ओर से एक ग्राफिक्स वीडियो शेयर किया गया है। इसमें लिखा गया है, संक्रमण से पीड़ित सभी लोगों के लिए .... नीचे काला चश्मा गाने की ट्यून 'तेनु काला चश्मा जचदा ए, जचदा ए तेरे मुखड़े पे' बजती है।
पोस्ट होते ही मिले हजारों लाइक्स
दिल्ली पुलिस ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया, उस पर धड़ाधड़ लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। पोस्ट शेयर होने के कुछ ही घंटे बाद इस पर हजारों लाइक्स आ चुके थे, वहीं लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, इसे पोस्ट को बनाने वाले को सलाम। तो वहीं एक अन्य ने लिखा, कौन कह रहा है कि यह आंखों के संपर्क से फैलता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मीम्स के अलावा, कृपया हर कोई अपनी आखों की जांच करवाए और अपना ध्यान रखे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited