दिल्ली में आज किसानों की महापंचायत, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; घर से निकलने से पहले देख लें
दिल्ली में 14 मार्च यानी गुरुवार को होने वाली किसानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। महापंचायत के दौरान कई सड़कें बंद रह सकती हैं। पुलिस ने उन सड़कों की सूची जारी की जहां ट्रैफिक की समस्या रह सकती है।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: किसानों ने गुरुवार (14 मार्च) को दिल्ली में महापंचायत (Farmers Mahapanchayat) का आयोजन किया है। दिल्ली पुलिस ने किसानों की महापंचायत को लेकर एडवाइजरी जारी की। किसानों ने गुरुवार को रामलीला मैदान में महापंचायत का आयोजन किया है।
गुरुवार को किसानों की महापंचायत
बता दें कि गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत के संबंध में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी। महापंचायत के दौरान आम लोगों को परेशानियों से जूझना न पड़े इसे लेकर यह एडवाइजरी जारी की गई है। इस विरोध प्रदर्शन में देश के सभी हिस्सों से लोगों के भारी जमावड़े की उम्मीद है।
इस प्रकार रहेंगे ट्रैफिक के नियम
इन सड़कों और जंक्शनों पर गुरुवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक सामान्य यातायात की आवाजाही नियंत्रित रहेगी।
- जवाहर लाल नेहरू मार्ग
- बाराखंबा रोड
- बहादुर शाह जफर मार्ग
- टॉलस्टॉय मार्ग
- आसफ अली रोड
- जय सिंह रोड
- स्वामी विवेकानंद मार्ग
- संसद मार्ग
- नेताजी सुभाष मार्ग
- बाबा खड़ग सिंह मार्ग
- मिंटो रोड
- अशोका रोड
- महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर
- कनॉट सर्कस
- भवभूति मार्ग
- डीडीयू मार्ग
- चमन लाल मार्ग
इन जगहों पर रहेगा डायवर्जन
गुरुवार यानी 14 मार्च को सुबह छह बजे से निम्नलिखित सड़कों, खंडों और आसपास की सड़कों पर यातायात डायवर्जन लगाया जा सकता है।
- दिल्ली गेट
- मीर दर्द चौक
- अजमेरी गेट चौक
- गुरु नानक चौक
- आर/कमला मार्केट
- पहाड़गंज चौक और आर/ए झंडेवालान
- बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर
- बाराखंभा रोड/टॉलस्टॉय रोड क्रॉसिंग
- जनपथ रोड/टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग
- टॉलस्टॉय रोड/केजी मार्ग क्रॉसिंग
- आर/ए जीपीओ
दिल्ली पुलिस की यात्रियों से अपील
दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अगर संभव हो तो उपर्युक्त सड़कों से बचें या उन्हें बायपास करके तथा सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करके सहयोग करें। इसके अलावा, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे उपर्युक्त सड़कों और जंक्शनों के माध्यम से सड़क यात्रा की योजना बनाते समय पर्याप्त समय रखें। दिल्ली पुलिस ने कहा, जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय रखते हुए अपनी यात्रा की सावधानीपूर्वक योजना बनाएं।
यहां से ले सकते हैं जानकारी
इसके साथ ही इससे जुड़ी सूचना प्राप्ति के लिए पुलिस ने कई माध्यमों की जानकारी दी है। दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic, ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic, इंस्टाग्राम पेज https://www/instagram.com/dtptraffic, व्हाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 के माध्यम से आप ट्रैफिक का अपडेट ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 25 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गिरा तापमान, यूपी-बिहार में कोहरे का अलर्ट, पंजाब में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड
Maharashtra: 'मलबे के नीचे 5 टन RDX...', भंडारा आयुध फैक्ट्री विस्फोट में 8 की मौत; मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र में सफर हुआ महंगा; बस, ऑटो-टैक्सी का बढ़ा किराया
कर्पूरी ठाकुर ने परिवारवाद को कभी नहीं दया बढ़ावा; उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कही ये बड़ी बातें
दिल्ली में ठंड जारी, यूपी के सहारनपुर से सोनभद्र तक कोहरे का अलर्ट; जानें बिहार और राजस्थान के मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited