G-20 Summit: इन इलाकों में बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही, जरूर पढ़ लें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी

पुलिस ने कहा कि हवाई अड्डे से लुटियंस दिल्ली आने वाले लोगों को उनके पहचान पत्र के सत्यापन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

G-20 Summit: दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि अंतरराज्यीय बसों को जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी, लेकिन आईएसबीटी यात्रा का अंतिम पड़ाव नहीं होगा। विशेष आयुक्त (यातायात) एस एस यादव ने कहा कि हवाई अड्डे से लुटियंस दिल्ली आने वाले लोगों को उनके पहचान पत्र के सत्यापन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि शिखर सम्मेलन के मुख्य स्थल लुटियंस दिल्ली में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) सुरेंद्र सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि गैर-जरूरी वाहनों को पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह प्रतिबंध भारी माल वाहन, मध्यम माल वाहन और हल्के माल वाहन पर लागू है। इन वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, दूध, सब्जियां, फल और चिकित्सा स्पलाई आदि जैसी जरूरी वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को वैध 'नो एंट्री परमिशन' के साथ प्रवेश की अनुमति होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed