G-20 Summit: इन इलाकों में बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही, जरूर पढ़ लें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी
पुलिस ने कहा कि हवाई अड्डे से लुटियंस दिल्ली आने वाले लोगों को उनके पहचान पत्र के सत्यापन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
G-20 Summit: दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि अंतरराज्यीय बसों को जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी, लेकिन आईएसबीटी यात्रा का अंतिम पड़ाव नहीं होगा। विशेष आयुक्त (यातायात) एस एस यादव ने कहा कि हवाई अड्डे से लुटियंस दिल्ली आने वाले लोगों को उनके पहचान पत्र के सत्यापन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि शिखर सम्मेलन के मुख्य स्थल लुटियंस दिल्ली में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) सुरेंद्र सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि गैर-जरूरी वाहनों को पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह प्रतिबंध भारी माल वाहन, मध्यम माल वाहन और हल्के माल वाहन पर लागू है। इन वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, दूध, सब्जियां, फल और चिकित्सा स्पलाई आदि जैसी जरूरी वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को वैध 'नो एंट्री परमिशन' के साथ प्रवेश की अनुमति होगी।
दूसरी ओर, अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा। इन बसों के लिए रिंग रोड पर निर्दिष्ट समापन प्वाइंट होंगे। दिल्ली में पहले से मौजूद बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर जाने वाले सड़क नेटवर्क पर चलेंगी। इन बसों को दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत होगी। सामान्य ट्रैफिक, जिसमें दिल्ली के भीतर पहले से ही मौजूद सभी प्रकार के कमर्शियल वाहन और बसें शामिल हैं, उन्हें रिंग रोड और रिंग रोड से परे दिल्ली की सीमाओं की ओर जाने वाली सड़कों पर अनुमति दी जाएगी।
ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों को नई दिल्ली जिले के बाहर सड़क नेटवर्क पर संचालन के लिए अधिकृत किया गया है। हालांकि, नई दिल्ली जिले के भीतर वैध होटल बुकिंग वाले निवासियों और पर्यटकों को ले जाने वाली टैक्सियों को उस जिले के सड़क नेटवर्क के भीतर संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। हवाईअड्डे, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक यात्रियों की आवाजाही की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सुझाए गए मार्गों का पालन करें। नई दिल्ली जिले में प्रवेश करने वाले ट्रैफिक को विनियमित किया जाएगा, जिससे अधिकृत निवासियों और वाहनों को जिले के भीतर जाने की अनुमति मिलेगी।
नई दिल्ली जिले में होटल, अस्पताल और अन्य जरूरी सेवा से संबंधित कार्यों के लिए जिम्मेदार वाहनों को सत्यापन के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वास्तविक निवासियों, अधिकृत वाहनों और ऊपर उल्लिखित जरूरी सेवा प्रदाताओं को पहचान दस्तावेज अवश्य साथ रखना चाहिए। अधिकारी ने बताया कि मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर सामान्य ट्रैफिक को रजोकरी सीमा से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति होगी इस ट्रैफिक को एनएच-48 से राव तुला राम मार्ग - ओलोफ पाल्मे मार्ग पर दोबारा भेजा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि एनएच-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश
बता दें कि राजधानी दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। ऐसा जी-20 समिट के मद्देनजर किया गया है। इस दौरान राजधानी दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज समेत दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी निजी दफ्तर, बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें और मॉल भी बंद रखे जाएंगे। दरअसल, आगामी जी-20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर अवकाश घोषित करने की सिफारिश की थी, जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दी है।
इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति जो बाइडन, चीन के शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लेकर कई बड़े विदेशी मेहमानों के आने की संभावना है। इन विदेशी मेहमानों के होटलों के कमरे भी बुक कर दिए गए हैं।
ज्यादा भीड़ वाले बाजारों में होगी कड़ी सुरक्षा
जी-20 के आयोजन के वक्त दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले बाजारों में कड़ी सुरक्षा मौजूद रहेगी। खास तौर पर दिल्ली हाट, चांदनी चौक, खान मार्केट, कनॉट प्लेस, मालचा मार्ग मार्केट जैसी जगहों पर उच्च सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एमसीडी ने इसके मद्देनजर इन बाजारों को 16 अगस्त से 26 प्रमुख मार्गों को साफकरने की विशेष योजना भी तैयार की है। जिन मार्गों पर विशेष सफाई की जाएगी उसमें मथुरा रोड, भैरों मार्ग, सचिवालय रोड, किला रोड, लोधी रोड, सूरज कुंड रोड और महात्मा गांधी रोड शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited