Delhi Police Traffic Advisory: किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च, राजधानी में भूलकर इन रास्तों का न करें इस्तेमाल, जानें क्या है ट्रैफिक का हाल

Delhi Police Traffic Jam Advisory, दिल्ली ट्रैफ़िक अपडेट: दिल्ली पुलिस ने किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी है। मुख्य बॉर्डर सील होने से आज राजधानी में भयंकर जाम की स्थिति हो सकती है।

Delhi Police Traffic Jam Advisory

किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक

Delhi Police Traffic Jam Advisory, दिल्ली ट्रैफ़िक अपडेट, Kisan Andolan Alternative Routes Today and Tomorrow: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के आव्हान से पुलिस ने कड़े इंतजाम किये हैं। प्रदर्शनकारियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत ज्यादातर सीमाओं को सील कर दिया है। दिल्ली-रोहतक और दिल्ली-बहादुरगढ़ मार्गों पर अर्द्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है और नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, चेकिंग के बाद ही वाहनों को दिल्ली में एंट्री मिलेगी। गहन चेकिंग अभियान के चलते चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर जाम की स्थिति बन सकती है। ऐसे में अगर, आप दिल्ली अपने दफ्तर या किसी अन्य काम से जा रहे हैं तो रूट और समय देखकर निकलें। इसके अलावा गाजियाबाद स्थित यूपी गेट पर भी बैरिकेडिंग की गई है, लेकिन NH9 और DME खुला रहेगा। जाम से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस ने सुरक्षा के देखते हुए राजधानी में धारा-144 भी लागू कर दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Kisan Andolan Live Updates

सिंघू सीमा पर वाणिज्यिक वाहन प्रतिबंध

दिल्ली में जारी एक परामर्श के अनुसार, सोमवार से सिंघू सीमा पर वाणिज्यिक वाहनों के लिए यातायात पाबंदियां लागू की गयी हैं। मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों पर पाबंदियां लागू होंगी। आइये जानते हैं आज किन रास्तों से गुजरना आपके लिए भारी पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की ओर से सोमवार को जारी आदेश में किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस निकालने तथा सड़कों एवं मार्गों को अवरुद्ध करने पर रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस के आदेश के तहत ट्रैक्टर रैलियों के राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को पार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने दी ये जानकारी

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों के प्रत्याशित विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात में परिवर्तन प्रभावी रहेगा। वाणिज्यिक वाहनों के लिए, यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन 13 फरवरी तक लागू रहेंगे। समय पर आगमन सुनिश्चित करने के लिए हम यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग करने के लिए दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं।

दिल्ली हवाई अड्डे ने जारी की एडवाइजरी

कालिंदी कुंज बॉर्डर पर विशेष नजर

एनबीटी में छपे लेख के मुताबिक, आंदोलन को लेकर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर कड़ाई से निगरानी की जा रही है। इसकी वजह से जाम की स्थित तय मानी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस अगर, डायवर्जन करती है तो शहर के अंदर की सड़कों पर भी असर पड़ेगा। पुलिस की चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर विशेष नजर रहेगी। 26 किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच और 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के आसपास रहेगी ऐसी स्थिति

यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसे होते हुए दिल्ली और केजीपी से परी चौक होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, डीएनडी से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर, कालिंदीकुंज बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर, यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन जेवर टोल और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन दादरी और डासना से डायवर्ट किए जाएंगे। यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर से होकर जाएंगे। वहीं, पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे। चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से गंतव्य की ओर जाएंगे। वहीं, डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड का प्रयोग कर गुजर सकेंगे। कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 होकर गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।

यहां हैवी ट्रैफिक!

अगर, आप हरियाणा से सिंघु बॉर्डर होते हुए दिल्ली आ रहे हैं तो ध्यान रहे कि आप थोड़ा ज्यादा समय लेकर ही निकलें। दरअसल, आज सिंघु बॉर्डर के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। फरीदाबाद से गाजियाबाद की तरफ पर कालिंदीकुंज वाले रूट का इस्तेमाल करें। इस रूट से नोएडा जाना भी आसान रहेगा। यूपी के किसान गाजियाबाद के यूपी गेट से दिल्ली की तरफ दाखिल होने की कोशिश करेंगे। ऐसे में आज वसुंधरा रेडलाइट, जीटी रोड और मोहन नगर चौराहे पर हैवी ट्रैफिक देखने को मिलेगा।

सिंघु बॉर्डर पर पाबंदी

भारी वाहनों की आज सिंघु बॉर्डर पर पाबंदी रहेगी। ऐसे में NH-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाले भारी वाहन NH-44 (DSIIDC) पर निकास संख्या 2 से निकलें। इसके बाद भारी वाहन हरीश चंदर अस्पताल क्रॉसिंग से बवाना रोड क्रॉसिंग, बवाना चौकी, बवाना -औचंदी रोड तक सैदपुर चौकी से होते हुए औचंदी बॉर्डर से केएमपी तक पहुंचे।

एनबीटी से मिले इनपुट को देखें तो बहादुरगढ़, रोहतक की ओर जाने वाले भारी वाहन मुकरबा चौक-मधुबन चौक - भगवान महावीर रोड- रिठाला- पंसाली चौक- हेलीपैड -यूईआर-II - कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट- कंझावला तक बाहरी रिंग रोड से निकलें। वाहन जौंती गांव के चौक से जौंती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर तक और हरियाणा के गांव बामनोली में प्रवेश करें और आगे नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड तक जा सकते हैं।

दिल्ली व फरीदाबाद बॉर्डर जाम की स्थिति

यातायात व्यवस्था के चलते फरीदाबाद पुलिस की अपील है कि दिल्ली बॉर्डर पर स्थित दुर्गा बिल्डर के पास दिल्ली व फरीदाबाद पुलिस के नाके पर भी किसान आंदोलन के चलते व वाहनों की चेकिंग के चलते वाहन चालकों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आमजन से अपील है कि वह दिल्ली की तरफ आवागमन करते समय निजी वाहन का प्रयोग करने की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो, रेलवे व बस आदि का उपयोग करें और फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited