Delhi Police Traffic Advisory: किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च, राजधानी में भूलकर इन रास्तों का न करें इस्तेमाल, जानें क्या है ट्रैफिक का हाल

Delhi Police Traffic Jam Advisory, दिल्ली ट्रैफ़िक अपडेट: दिल्ली पुलिस ने किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी है। मुख्य बॉर्डर सील होने से आज राजधानी में भयंकर जाम की स्थिति हो सकती है।

किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक

Delhi Police Traffic Jam Advisory, दिल्ली ट्रैफ़िक अपडेट, Kisan Andolan Alternative Routes Today and Tomorrow: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के आव्हान से पुलिस ने कड़े इंतजाम किये हैं। प्रदर्शनकारियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत ज्यादातर सीमाओं को सील कर दिया है। दिल्ली-रोहतक और दिल्ली-बहादुरगढ़ मार्गों पर अर्द्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है और नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, चेकिंग के बाद ही वाहनों को दिल्ली में एंट्री मिलेगी। गहन चेकिंग अभियान के चलते चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर जाम की स्थिति बन सकती है। ऐसे में अगर, आप दिल्ली अपने दफ्तर या किसी अन्य काम से जा रहे हैं तो रूट और समय देखकर निकलें। इसके अलावा गाजियाबाद स्थित यूपी गेट पर भी बैरिकेडिंग की गई है, लेकिन NH9 और DME खुला रहेगा। जाम से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस ने सुरक्षा के देखते हुए राजधानी में धारा-144 भी लागू कर दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

सिंघू सीमा पर वाणिज्यिक वाहन प्रतिबंध

दिल्ली में जारी एक परामर्श के अनुसार, सोमवार से सिंघू सीमा पर वाणिज्यिक वाहनों के लिए यातायात पाबंदियां लागू की गयी हैं। मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों पर पाबंदियां लागू होंगी। आइये जानते हैं आज किन रास्तों से गुजरना आपके लिए भारी पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की ओर से सोमवार को जारी आदेश में किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस निकालने तथा सड़कों एवं मार्गों को अवरुद्ध करने पर रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस के आदेश के तहत ट्रैक्टर रैलियों के राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को पार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने दी ये जानकारी

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों के प्रत्याशित विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात में परिवर्तन प्रभावी रहेगा। वाणिज्यिक वाहनों के लिए, यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन 13 फरवरी तक लागू रहेंगे। समय पर आगमन सुनिश्चित करने के लिए हम यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग करने के लिए दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं।
End Of Feed