मैक्सिको में दबोचा गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, किसी अपराधी को पकड़ने पहली बार 7 समंदर पार गई दिल्ली पुलिस
Deepak Boxer : दीपक की बिल्डर अमित गुप्ता के मर्डर केस में सरगर्मी से तलाश थी। सितंबर 2022 में दीपक ने फेसबुक पर बिल्डर की हत्या की जिम्मेदारी ली। बता दें कि अगस्त 2022 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।
फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर भागा
पुलिस को आशंका है कि गत जनवरी या पिछले साल दिसंबर में दीपक भागकर मैक्सिको चला गया। उसके मैक्सिको में छिपे होने की जानकारी अधिकारियों को तब लगी जब उन्होंने उसका पासपोर्ट देखा। पासपोर्ट पर तस्वीर तो दीपक की थी लेकिन उस पर नाम किसी दूसरे व्यक्ति का था। पुलिस का कहना है कि पासपोर्ट रखने वाले व्यक्ति कोलकाता से विमान में सवार हुआ।
बिल्डर के मर्डर केस में था वांछित
इस फर्जी पासपोर्ट को मुरादाबाद के रहने वाले रवि अंतिल के नाम से बनाया गया था और इस नाम से गैंगस्टर ने गत 29 जनवरी को मैक्सिको के लिए उड़ान भरी। दीपक की बिल्डर अमित गुप्ता के मर्डर केस में सरगर्मी से तलाश थी। सितंबर 2022 में दीपक ने फेसबुक पर बिल्डर की हत्या की जिम्मेदारी ली। बता दें कि अगस्त 2022 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
दीपक ही चला रहा था गोगी गिरोह
इस घटना के बाद गोगी गैंग का सदस्य दीपक फरार था। फेसबुक पर दीपक ने दावा किया कि उसने अमित की हत्या की और यह हत्या फिरौती के लिए नहीं बल्कि बदला लेने के लिए थी। रिपोर्टों की मानें तो रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गोगी गिरोह को दीपक ही चला रहा था। गन्नौर के रहने वाले बॉक्सर के सिर पर पुलिस ने तीन लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
हरियाणा: महिला आयोग की उपाध्यक्ष व ड्राइवर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
माता वैष्णों के भक्त ठहरने की न लें टेंशन! खुलने वाला है शुभ्रा भवन; एक साथ 200 लोग उठा सकेंगें लाभ
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Faridabad: खाना लाने में हुई देरी, शादी पार्टी में वेटर के सीने पर उतार दीं गोलियां; हत्या से मचा तहलका
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited