Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
दिल्ली पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल हुआ है। कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर इधर से उधर कर दिया गया है। दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद के दिल्ली की सीएम ने गृह मंत्रालय पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे।
दिल्ली: दिल्ली पुलिस में बुधवार को कई बड़े फेरबदल किए गए। इसके तहत एसीपी रैंक के अधिकारियों, थानों के एसएचओ और इंस्पेक्टर लेवल के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बाराखंबा रोड के एसीपी अतुल कुमार वर्मा को स्पेशल सेल भेजा गया है, जबकि एसीपी विनय कुमार रस्तोगी को एजीपीओ सदर बाजार से नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट भेजा गया है। एसीपी एसडीपीओ सीलमपुर संजय शर्मा को नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट भेजा गया है। एसीपी एसडीपीओ भजनपुरा चंद्रकांता को पीआरओ पुलिस हेड क्वार्टर में लगाया है। एसीपी एजीपीओ अमन विहार मधुर राकेश को रोहिणी डिस्ट्रिक्ट भेजा गया है। एसीपी एजीपीओ सरिता विहार योगेश मल्होत्रा को डीसीए भेजा गया है।
मोदी सरकार पर हमलावर 'आप'
इसके अलावा, एसएचओ और इंस्पेक्टर रैंक के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि फेरबदल ऐसे वक्त में किए गए हैं, जब आम आदमी पार्टी लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते दिल्ली की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है। राज्य में अगले साल के आरंभ में होने वाले चुनाव से पहले ये फेरबदल किए गए हैं।
बम धमाकों की अफवाहों के बाद सुरक्षा पर उठे सवाल
हाल ही में जब दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, तो दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली की खराब कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था। आप नेताओं ने अपने पोस्ट में कहा था कि केंद्र सरकार दिल्ली की कानून-व्यवस्था को संभाल पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पहले भी चोरी के तीन मामलों में शामिल रह चुके राशिद मलिक (26), शाहरुख मलिक (29), रमजान (32) और जुनैद उर्फ भूरा (32) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि चोरी का पता पांच दिसंबर को सुबह पांच बजे चला, जब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के सिग्नल विभाग के सेक्शन इंजीनियर ने नियंत्रण कक्ष में असामान्य सिग्नल सर्किट अलार्म की सूचना दी।जेसीपी ने कहा, "जांच के बाद पता चला कि मोती नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के बीच 140 मीटर लंबी सिग्नल केबल कट गई थी। यह महत्वपूर्ण केबल ट्रैक सर्किट को डेटा भेजती है, जिससे ट्रेन की स्थिति की निगरानी करने में मदद मिलती है। अधिकारी ने कहा, "जी राम गोपाल नाइक (डीसीपी, मेट्रो) की देखरेख में एक टीम बनाई गई और आगे की जांच शुरू की गई। टीम ने गिरोह की गतिविधियों का पता लगाया और लक्षित छापे मारे। इन प्रयासों से शाहरुख मलिक की गिरफ्तारी हुई और बाद में उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि गिरोह के बाकी सात सदस्यों (मासूम, फैजल, इस्लाम, नदीम, सिद्धू, तेली और सरफराज) की पहचान कर ली गयी है। पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited