Delhi Cocaine seized: देश की सबसे बड़ी कोकीन जब्ती! 2000 करोड़ है कीमत; सिंडिकेट के यहां से हैं कनेक्शन

Delhi Cocaine seized: दिल्ली पुलिस ने 200 किलो कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2000 करोड़ की आंकी जा रही है।

Delhi Cocaine seized: राजधानी दिल्ली के रमेश नगर में पुलिस ने 2000 करोड़ की कोकीन बरामद की है। हालांकि, ड्रग्स लाने वाला शख्स लंदन निकल गया है। कोकीन का वजन करीब 200 किलो बताया जा रहा है। जिस कार से कोकीन लाई गई थी, उसमें जीपीएस लगा हुआ था। फिलहाल, पुलिस कोकीन तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दिल्ली में हाल में मिली करीब 5600 करोड़ की कोकेन मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को यह एक और बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस जीपीएस लोकेशन को ट्रैस कर कोकीन तक पहुंची है। ये कोकीन भी उसी सिंडिकेट की है, जिसे 5600 करोड़ की कोकीन के साथ बरामद किया गया था। जानकारी के मुताबिक, 762 किलो कोकीन बरामद की गई है। माना जा रहा है कि देश में यह सबसे बड़ी कोकीन की बरामदगी है।

5600 करोड़ की ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब में एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा हुआ था। एनडीटीवी के खबर के हवाले से तब 5600 करोड़ की ड्रग्स सिंडिकेट मामले में करीब 10 करोड़ की कोकीन पंजाब से बरामद हुई थी। बताया जा रहा है कि दुबई और यूके से बड़ी खेप सप्लाई करने का टारगेट सिंडिकेट को दिया जाता है, जिसका नेटवर्क दुनिया के अन्य देशों तक फैला होने की शंका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली में 2 अक्टूबर को ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की थी। तब 500 किलो से अधिक कोकीन बरामद की गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed