New Year 2023 Celebration: दिल्ली में 31 दिसंबर को भूलकर भी ना करें यह गलती, जान लें दिल्‍ली पुलिस की तैयारी

New Year 2023 Celebration: न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन को ध्‍यान में रखकर दिल्‍ली पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। 31 दिसंबर की रात दिल्‍ली के सभी प्रमुख बाजारों रेस्टोरेंट, मॉल, पार्क, पब, बार और सड़कों पर पुलिस के जावान तैनात रहेंगे। दिल्‍ली पुलिस के पुरुष जवानों के साथ महिला जवानों को भी तैनात किया जाएगा।

न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दिल्‍ली पुलिस की तैयारी पूरी(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर
  • पब और बार जैसी जगहों पर महिला पुलिसकर्मी भी रहेंगी तैनात
  • दिल्‍ली पुलिस शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर और चौराहों पर लगाएगी नाके

New Year 2023 Celebration: न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजधानी दिल्‍ली तैयार है। 31 दिसंबर की रात को लोग नए साल के जश्न में डूबे रहते हैं, लेकिन इस दौरान कई बार ऐसी तस्वीरें भी सामने आती है, जब लोग कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर हुड़दंग मचाते हैं। साथ ही इस रात शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले सड़क हादसों में भी भारी इजाफा हो जाता है। इस तरह के हादसों व वारदातों को रोकने के लिए इस बार दिल्‍ली पुलिस ने विशेष तैयारी की है। इस साल 31 दिसंबर को दिल्‍ली पुलिस के जवान भीड़-भाड़ वाले बाजारों के अलावा, रेस्टोरेंट, मॉल, पार्क, पब, बार और सड़कों तक पर नजर आएंगे। दिल्‍ली पुलिस की खास नजर ऐसे लोगों पर रहेगी जो जश्‍न के नाम पर शराब पीकर उपद्रव मचाते हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि, नए साल की पूर्वसंध्‍या पर सड़कों से लेकर मॉल रेस्टोरेंट और बार तक में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस मौके पर कुछ लोग शराब पीकर उपद्रव मचाते हुए कानून का उल्लंघन करते भी नजर आते हैं। दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए विशेष तैयारी की है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को चेतावनी दी है, कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और नशे में किसी से बदसलूकी या महिलाओं से छेड़छाड़ करने का प्रयास भूलकर भी ना करें। इस तरह के किसी भी वारदात में शामिल होने पर सीधा जेल जाना पड़ सकता है।

संबंधित खबरें

पब बार में पुरुष के साथ महिला पुलिसकर्मी भी रहेंगी तैनात

संबंधित खबरें
End Of Feed