चोर-उचक्के सावधान! मेट्रो स्टेशन पर की किसी तरह की हरकत, तो धर दबोचेंगे अंडरकवर पुलिसकर्मी

दिल्ली मेट्रो और प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की हरकत करने वाले सावधान! कुछ स्टेशनों पर चोरी, उत्पीड़न और अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने खास व्यवस्था की है और अब सादी वर्दी में पुलिसकर्मी किसी भी संदिग्ध को तुरंत धर दबोचेंगे।

मेट्रो

दिल्ली मेट्रो (DMRC) दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन है। रोज लाखों लोग दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों पर सफर करते हैं। लाखों लोग रोज सफर करते हैं, तो जाहिर है लोगों की सुरक्षा भी एक बड़ी चिंता का विषय होता है। खासतौर पर सुबह और शाम को भीड़ के समय और देर रात व जल्दी सुबह लोगों की सुरक्षा बड़ी चुनौती है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ चिह्नित मेट्रो स्टेशनों पर पुलिकर्मियों को तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा योजना की समीक्षा की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। हाल के समय में मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ने से आपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

दिल्ली मेट्रो के 190 स्टेशनों से डाटा इकट्ठा किया गया। इसमें पता लगाया गया कि किस समय और किन स्टेशनों पर सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं होती हैं। इन सभी 190 स्टेशनों के डाटा को एनालाइज करने के बाद पुलिस ने 32 स्टेशनों को चिह्नित किया है। जो चोरी, उत्पीड़न और अन्य आपराधिक घटनाओं के लिए संवेदनशील हैं।

इन स्टेशनों पर सावधानजिन 32 स्टेशनों को आपराधिक घटनाओं के लिए संवेदनशील माना गया है, उनमें दिल्ली मेट्रो के कुछ सबसे व्यस्त स्टेशनों के नाम भी शामिल हैं। इसमें कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (Kashmiri Gate), राजीव चौक (Rajiv Chowk), सीलमपुर (Seelampur), आनंद विहार (Anand Vihar) और कालकाजी (Kalkaji) शामिल हैं। ज्वाइंट कमिश्नर (ट्रांस्पोर्ट रैंज) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि यात्रियों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना हमारा लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि भीड़ में शामिल होकर हमारे अधिकारी आपराधिक घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोक सकते हैं और किसी भी घटना के प्रति तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं। उन्होंने कहा, 'आप उन्हें हमारे अंडरकवर ऑफिसर्स भी कह सकते हैं।' बता दें कि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास है।

End Of Feed