कल स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिल्ली में इन सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट

Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कल फुल ड्रेस रिहर्सल है। जिसके चलते कई रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इसके तहत मंगलवार को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक कई रास्तों पर सामान्य ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

Full dress Reshersal

कल होगी फुल ड्रेस रिहर्सल (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक रूट डायवर्ट
  • निज़ामुद्दीन, वज़ीराबाद पुलों के बीच माल वाहनों पर भी रोक
  • अंतरराज्यीय और सिटी बसों पर भी प्रतिबंध

Independence Day Traffic Advisory: दिल्ली में स्वंतत्रता दिवस को लेकर इस बार भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्वंतत्रता दिवस समारोह के लिए कल यानी 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। जिसको लेकर दिल्ली में कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इस तहत मंगलवार सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे नेताजी सुभाष मार्ग और लोथियन रोड सहित लाल किले के आसपास की प्रमुख रास्ते तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान केवल अधिकृत वाहनों को ही इन क्षेत्रों में जाने की अनुमति होगी। दिल्लीवासी इस दिन घर से बाहर निकलने से पहले इन रूट डायवर्जन को जरूर देख लें।

सामान्य यातायात के लिए कल बंद रहेंगी ये सड़कें

  • नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।
  • जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक लोथियन रोड पर भी सामान्य ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी।
  • एस पी मुखर्जी मार्ग, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक प्रतिबंधित रहेगा।
  • चांदनी चौक रोड, फाउंटेन चौक से लाल किले तक बंद रहेगी।
  • रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग पर भी सामान्य यातायात पर रोक रहेगी।
  • एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड नेताजी सुभाष मार्ग तक बंद सामान्य ट्रैफिक के लिए प्रतिबंधि रहेगी।
  • राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड भी बंद रहेगी।
  • आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर (सलीमगढ़ बाईपास) तक आउटर रिंग रोड पर भी सामान्य यातायात पर रोक रहेगी।

इन स्थानों से भी बचें

ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि मंगलवार को बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए पॉइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निज़ामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड, सलीमगढ़ बाईपास के माध्यम से निज़ामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचना चाहिए।

नॉर्थ से साउथ दिल्ली के बीच जाने के लिए रूट डायवर्जन

नॉर्थ से साउथ दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड और कमल अतातुर्क मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य पर जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर यातायात को NH-24, रिंग रोड और मथुरा रोड सहित अन्य रूट्स पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं निज़ामुद्दीन और वज़ीराबाद पुलों के बीच 12 अगस्त की आधी रात से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक माल वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। इस दौरान अंतरराज्यीय और सिटी बसों पर भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

ये भी पढ़ें - सावन के चौथे सोमवार पर बड़ा हादसा, जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत

भारी वाहनों पर रोक

राजधानी में 12 अगस्त शाम पांच बजे से 13 अगस्त दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। स्वतंत्रता दिवस पर भी दिल्ली की सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली में 14 अगस्त शाम पांच बजे से 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस दौरान दूध, फल, सब्जी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि वाहनों का दिल्ली की ओर जाते समय कोई पाबंदी नहीं रहेगी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर जाने वाली यात्री वाहनों का दिल्ली की ओर जाते समय कोई बैन नहीं रहेगा। वहीं गुरुग्राम की ओर से फरीदाबाद, पलवल, नूंह, झज्जर, रेवाड़ी और राजस्थान जाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

यातायात के 240 अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे तैनात

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि 15 नाकों यातायात अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात तैनात रहेंगे। यहां यातायात के लगभग 240 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इनमें 6 यातायात निरीक्षक, 36 जोनल अधिकारी और अन्य यातायात कर्मचारी रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited