Delhi News: पांच लाख की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, CBI की टीम ने दबोचा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया

बाराखंभा रोड पुलिस थाने के 2 सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार

Delhi News: सीबीआई (CBI) ने बाराखंभा रोड पुलिस थाने के दो सब इंस्पेक्टर वरुण चीची और राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के मुताबिक एक प्राइवेट कंपनी के एमडी के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ था, 10 -12 दिन पहले शिकायतकर्ता बाराखंभा रोड पुलिस थाने में अपने एमडी को दवा देने गया था उस वक्त एमडी को तिहाड़ जेल से लाया गया था।

सीबीआई ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

आरोप है की वहां एक सब इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता और उसके बेटी और दामाद को केस में फंसाने की धमकी दी और कहा की 25 लाख दोगे तो करवाई नहीं होगी। पहली किस्त के तौर पर उसने 5 लाख मांगे। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर सब इंस्पेक्टरों को पकड़ा बता दें सीबीआई ने दूसरे सब इंस्पेक्टर को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वो पहले सब इंस्पेक्टर के कहने पर 4 .50 लाख रुपए लें रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed