दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को लिखा पत्र, मंत्रियों और सांसदों की सुरक्षा कर्मियों की मांगी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब पुलिस को एक पत्र लिखकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। इस पत्र में पंजाब के मंत्रियों, संसद सदस्यों और विधायकों के साथ तैनात सुरक्षा कर्मियों और लाइजन अधिकारियों का विवरण मांगा गया है-

फाइल फोटो

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस को एक पत्र लिखकर पंजाब के मंत्रियों, संसद सदस्यों और विधायकों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों की विस्तृत जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। सुरक्षा इंतजाम को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस समारोह और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न हो।

यह पत्र विशेष रूप से पंजाब से दिल्ली आने वाले मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों और लाइजन अधिकारियों के संबंध में जानकारी मांगने के लिए लिखा गया है। दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के डीजीपी से कहा है कि नई दिल्ली में मौजूद पंजाब पुलिस के कर्मियों की उपस्थिति के बारे में पहले से सूचना दी जानी चाहिए।

राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा को मजबूत करना उदेश्य

End Of Feed