दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को लिखा पत्र, मंत्रियों और सांसदों की सुरक्षा कर्मियों की मांगी जानकारी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब पुलिस को एक पत्र लिखकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। इस पत्र में पंजाब के मंत्रियों, संसद सदस्यों और विधायकों के साथ तैनात सुरक्षा कर्मियों और लाइजन अधिकारियों का विवरण मांगा गया है-
फाइल फोटो
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस को एक पत्र लिखकर पंजाब के मंत्रियों, संसद सदस्यों और विधायकों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों की विस्तृत जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। सुरक्षा इंतजाम को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस समारोह और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न हो।
यह पत्र विशेष रूप से पंजाब से दिल्ली आने वाले मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों और लाइजन अधिकारियों के संबंध में जानकारी मांगने के लिए लिखा गया है। दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के डीजीपी से कहा है कि नई दिल्ली में मौजूद पंजाब पुलिस के कर्मियों की उपस्थिति के बारे में पहले से सूचना दी जानी चाहिए।
ये भी जानें- इंदौर में अतुल सुभाष जैसा मामला, पत्नी-सालियों की प्रताड़ना से तंग आकर दी जान, सुसाइड नोट में की कानून बदलने की मांग
राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा को मजबूत करना उदेश्य
इसके जवाब में, पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को सूचित किया कि एडीजी सिक्योरिटी, पंजाब पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वे वीवीआईपी सुरक्षा कर्मियों और उनके काफिले में शामिल वाहनों की जानकारी दिल्ली पुलिस के साथ साझा करें। बता दें कि इस कदम का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा को मजबूत करना और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited