दिल्ली की आबोहवा में हल्का सुधार, अभी भी हवा का स्तर 'बेहद खराब', 8 इलाकों का एक्यूआई 400 पार

Delhi Air Pollution: दिल्ली का औसत एक्यूआई 400 से नीचे आ गया है। लेकिन अभी भी यहां की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। इस प्रदूषित हवा का लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है। आज दिल्ली का औसत एक्यूआई 373 रहा। वहीं 8 इलाकों का एक्यूआई 400 पार दर्ज हुआ।

Pollution

दिल्ली का प्रदूषण

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा पिछले कुछ दिनों से गंभीर श्रेणी पर बनी हुई थी। हालांकि अब हवा की क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। राजधानी का औसत एक्यूआई 400 से नीचे आ गया है। लेकिन अभी भी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। यहां का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। हवा में घुला जहर लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है। जिसकी वजह से लोगों को गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, आंखो में जलन और पानी आना जैसी समस्याएं हो रही हैं।

लोधी गार्डन में सबसे कम एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में गुरुवार शाम 4 बजे औसत एक्यूआई 371 रिकॉर्ड किया गया। जिसे बेहद खराब की श्रेणी में माना जाता है। शुक्रवार को भी राजधानी में एयर क्वालिटी 400 से नीचे दर्ज की गई है। समीर ऐप के अनुसार दिल्ली में आज सुबह 6 बजे औसत एक्यूआई 373 रहा। इस दौरान 8 इलाकों का एक्यूआई 400 से ज्यादा रहा। इनमें आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, नेहरू नगर, शादीपुर, सोनिया विहार और वजीरपुर शामिल हैं। वहीं लोधी गार्डन का एक्यूआई सबसे कम रहा। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 272 दर्ज किया गया।

दिल्ली के इलाकों में एक्यूआई

दिल्ली के इलाकेAQI
अलीपुर392
आनंद विहार411
अशोक विहार396
आया नगर 491361
बवाना411
चांदनी चौक360
द्वारका सेक्टर 8382
आईटीओ348
जहांगीरपुरी428
लोधी रोड272
मुंडका402
नजफगढ़354
नरेला385
नेहरू नगर413
आर के पुरम374
रोहिणी398
शादीपुर402
सोनिया विहार401
वजीरपुर414

ये भी पढ़ें - दिल्ली में बढ़ गई ठंड.. 10 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

प्रदूषण कम करने के लिए उठाए गए कई कदम

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। राजधानी में ग्रैप का चौथा चरण भी लागू हो चुका है। पॉल्यूशन को कंट्रोल करने लिए नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) नाइट क्लीनिंग करना शुरू किया है। इस नई पहल की शुरुआत शुक्रवार तड़के से हो गई है। इस दौरान दिल्ली के कई स्थानों पर नाइट क्लीनिंग की गई और सड़कों की सफाई हुई। एनडीएमसी उपाध्यक्ष और भाजपा नेता कुलजीत सिंह ने इस सफाई अभियान को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य कचरा मुक्त एनडीएमसी हासिल करना है।

प्रदूषण पर नजर रखने के लिए निगरानी सेंटर्स

गौरतल है कि पॉल्यूशन पर रोजाना नजर रखने के लिए निगरानी सेंटर्स बनाए गए हैं। ये सेंटर्स एयर क्वालिटी इंडेक्स की रीडिंग के जरिए आंकड़े बताते है। इस दौरान -0 से 500 के पैमाने के आधार पर हवा का दूषित या साफ होना बताया जाता है। एक्यूआई को 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के तक संतोषनजक, 101 से 200 तक खराब, 201 से 300 तक बेहद खराब, 401 से 450 तक गंभीर और 450 के ऊपर बेहद गंभीर की श्रेणी में माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited