Delhi Air Pollution: राजधानी की हवा में नहीं कोई सुधार, आज भी एक्यूआई 400 के पार

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज भी गंभीर श्रेणी में बरकरार है। आज दिल्ली का एक्यूआई 440 दर्ज किया गया। राजधानी के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई आज 400 से ज्यादा दर्ज हुआ है। एनसीआर के इलाके भी प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद का एक्यूआई भी आज 400 के पार ही है।

आज भी गंभीर दिल्ली की हवा (फोटो साभार - BCCL)

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में ही बनी हुई है।राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए रविवार से ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। फिर भी हवा के स्तर में अभी तक सुधार देखने को नहीं मिला है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार गंभीर श्रेणी में ही बना हुआ है, पिछले दो दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता 450 से ज्यादा रही है और आज सुबह 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 440 दर्ज की गई। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में आज एक्यूआई 400 के पार ही दर्ज किया गया है। आज सुबह नोएडा का एक्यूआई 403, गुरुग्राम का 369, फरीदाबाद का 426 और गाजियाबाद का एक्यूआई 413 दर्ज हुआ है।

संबंधित खबरें

आज दिल्ली के इलाकों का AQI

संबंधित खबरें
दिल्ली के इलाकेAQI
अलीपुर 388
शादीपुर440
आईटीओ 402
आर के पूरम466
मोती बाग488
मुंडका 466
बवाना478
वजीरपुर 482
ओखला 449
नरेला461
नजफगरज432
विवेक विहार 441
जहांगीरपुरी 475
पटपड़गंज 471
पूसा 383
नॉर्थ कैंपस455
लोधी रोड388
सोनिया विहार464
पंजाबी बाग469
संबंधित खबरें
End Of Feed