Delhi Pollution and Weather: दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब' श्रेणी में, हल्‍की बारिश के बाद मौसम का हाल जानें

Delhi Pollution and Weather Update: राजधानी दिल्‍ली में बारिश की फुहारों के बीच सोमवार को सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, ये बारिश बंगाल और तमिलनाडु में आए तूफान के कारण हो रही है।

दिल्‍ली में प्रदूषण और मौसम का हाल। (सांकेतिक फोटो)

Delhi Pollution and Weather Update: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर 307 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, गौरतलब है कि, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 98 फीसदी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम का भी जानें हाल

राजधानी दिल्‍ली में बारिश की फुहारों के बीच सोमवार को सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, ये बारिश बंगाल और तमिलनाडु में आए तूफान के कारण हो रही है।दक्षिणी ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में चक्रवार के व्‍यापाक प्रभाव के चलते तेज बारिश की संभावना है। आईएमडी ने सोमवार और 5 दिसंबर को मलकानगिरी, कोरापटु, रायगढ़ा, गजपित और गंजान में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगर दिल्‍ली की बात करें तो यहां पर भी तूफान का असर देखने को मिल सकता है। दरअसल, मौसम विभाग के कुछ जानकारों ने कहा है कि, बंगाल और तमिलनाडु में होने वाली इस बारिश के चलते दिल्‍ली-एनसीआर में भी आज रात तक हल्‍की बारिश हो सकती है।

रविवार को यहां हुई बारिश

End Of Feed