Delhi Pollution Update: दिल्ली में आज बारिश के आसार, वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बरकरार

दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बादल जाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है।

बारिश से प्रदूषण में हल्की राहत

Delhi Pollution Update: दिल्ली में आज भी हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। आज सुबह राजधानी में ओवरऑल एक्यूआई 318 रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से चार डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार सुबह 9 बजे आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई, पीएम 2.5 का स्तर 364 पर और पीएम 10 का 284 पर 'खराब' श्रेणी में जबकि कार्बन डाईऑक्साइड (सीओ) का 105 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में रहा। वहीं एनओ2 का स्तर 52 पर 'संतोषजनक' था। बवाना स्टेशन पर पीएम 2.5 का स्तर 334 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था, जबकि पीएम 10 'मध्यम' श्रेणी में 161 तक पहुंच गया। सीओ 90 पर 'संतोषजनक' रहा।

दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI

End Of Feed