Delhi News: डीपीसी ने बढ़ते प्रदूषण की निगरानी के लिए बढ़ाया दायरा, 24 नए स्थानों को किया चिन्हित

Delhi News: देश के अन्य शहरों की तुलना में राजधानी दिल्ली की हवा सबसे खराब है। प्रदूषण की निगरानी करने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा 24 नए स्थानों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही प्रदूषण के स्रोतों की जानकारी एकत्रित की गई है।

Delhi Pollution

दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी के लिए डीपीसी ने बढ़ाया दायरा

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक प्रदूषण होता है। यहां की हवा सबसे खराब है। प्रदूषण को कम करने के लिए और प्रदूषण को बढ़ाने वाले स्रोतों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए दिल्ली की हवा को साफ रखने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति नए सिरे से तैयारी शुरू कर रही है। समिति ने शहर में वायु प्रदूषण की निगरानी का दायरा बढ़ाने की तैयारी की है। निगरानी का दायरा बढ़ाते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा कुछ नए स्थान चिन्हित किए गए हैं। इतना ही नहीं इन स्थलों पर प्रदूषण के स्रोतों को भी चिन्हित करने का कार्य किया गया है।

दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी के नए ऐसे स्थानों को चुना गया है, जहां आमतौर पर प्रदूषण सबसे अधिक रहता है। दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी के लिए पहले 13 हॉट स्पॉट थे। लेकिन 24 नए स्थानों को चिन्हित करने के बाद अब 37 स्थलों पर प्रदूषण की निगरानी की जा सकेगी। आइए आपको प्रदूषण की निगरानी के लिए बनाए जाने वाले नए हॉट स्पॉट और पुराने हॉट स्पॉट के नाम बताएं। साथ ही प्रदूषणों के स्रोतों के बारे में भी बताएं...

प्रदूषण निगरानी के लिए पुराने हॉट स्पॉट

  1. आनंद विहार
  2. अशोक विहार
  3. द्वारका
  4. जहांगीरपुरी
  5. मुंडका
  6. भवाना
  7. नरेला
  8. ओखला
  9. पंजाबी बाग
  10. विवेक विहार
  11. वजीरपुर
  12. आरके पुरम
  13. रोहिणी

प्रदूषण की निगरानी के लिए चिन्हित नए स्थान

  • आया नगर
  • अलीपुर
  • बुराड़ी क्रॉसिंग
  • करणी सिंह शूटिंग रेंज
  • सीआरआरआई मथुरा रोड
  • डीयू नॉर्थ कैंपस
  • डीटीयू
  • आईटीओ
  • जेएलएन स्टेडियम
  • लोधी रोड
  • नजफगढ़
  • इहबास
  • नेहरू नगर
  • न्यू मोती बाग
  • पूसा
  • पूसा सेंट्रल
  • शादीपुर
  • सोनिया विहार
  • अरबिंदो मार्ग
  • सिरी फोर्ट
  • एनएसयूटी द्वारका
  • पहाड़गंज
  • नेशनल स्टेडियम

सर्दी में पीएम 2.5 स्रोतों का क्या था योगदान

स्रोत आईआईटी कानपुर टेरी
बाहरी कारक 3026
वाहनों का धुआं2523
उद्योग-कोयला510
कचरा जलन 2622
धूल एवं निर्माण 615
अन्य कारक 84

गर्मी में पीएम 2.4 स्रोतों का क्या था योगदान
स्रोत आईआईटी कानपुर टेरी
बाहरी कारक 1517
वाहनों का धुआं 918
उद्योग-कोयला 2611
कचरा जलन 1215
धूल एवं निर्माण 3134
अन्य कारक 75

दिल्ली में प्रदूषण के नए स्रोत क्या है

स्रोत सफर टेरी
परिवहन3139
उद्योग 193
ऊर्जा संयंत्र 511
रिहायशी आग 36
धूल भरी हवा 2126
अन्य कारक 1115

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा तैयार रिपोर्ट में वायु प्रदूषण के लिए प्रमुख स्रोतों की जानकारी के साथ हॉट स्पॉट और नोडल ऑफिसर की जानकारी भी दी गई है। इन बिंदुओं के आधार पर प्रदूषण की निगरानी की जाएगी और दिल्ली की हवा को साफ बनाने की तैयारी की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited