Delhi News: डीपीसी ने बढ़ते प्रदूषण की निगरानी के लिए बढ़ाया दायरा, 24 नए स्थानों को किया चिन्हित

Delhi News: देश के अन्य शहरों की तुलना में राजधानी दिल्ली की हवा सबसे खराब है। प्रदूषण की निगरानी करने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा 24 नए स्थानों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही प्रदूषण के स्रोतों की जानकारी एकत्रित की गई है।

दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी के लिए डीपीसी ने बढ़ाया दायरा

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक प्रदूषण होता है। यहां की हवा सबसे खराब है। प्रदूषण को कम करने के लिए और प्रदूषण को बढ़ाने वाले स्रोतों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए दिल्ली की हवा को साफ रखने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति नए सिरे से तैयारी शुरू कर रही है। समिति ने शहर में वायु प्रदूषण की निगरानी का दायरा बढ़ाने की तैयारी की है। निगरानी का दायरा बढ़ाते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा कुछ नए स्थान चिन्हित किए गए हैं। इतना ही नहीं इन स्थलों पर प्रदूषण के स्रोतों को भी चिन्हित करने का कार्य किया गया है।

दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी के नए ऐसे स्थानों को चुना गया है, जहां आमतौर पर प्रदूषण सबसे अधिक रहता है। दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी के लिए पहले 13 हॉट स्पॉट थे। लेकिन 24 नए स्थानों को चिन्हित करने के बाद अब 37 स्थलों पर प्रदूषण की निगरानी की जा सकेगी। आइए आपको प्रदूषण की निगरानी के लिए बनाए जाने वाले नए हॉट स्पॉट और पुराने हॉट स्पॉट के नाम बताएं। साथ ही प्रदूषणों के स्रोतों के बारे में भी बताएं...

प्रदूषण निगरानी के लिए पुराने हॉट स्पॉट

  1. आनंद विहार
  2. अशोक विहार
  3. द्वारका
  4. जहांगीरपुरी
  5. मुंडका
  6. भवाना
  7. नरेला
  8. ओखला
  9. पंजाबी बाग
  10. विवेक विहार
  11. वजीरपुर
  12. आरके पुरम
  13. रोहिणी
End Of Feed