दिल्ली-NCR में पराली जलाने पर बढ़ी पेनाल्टी, अब 30 हजार रुपये तक लगेगा जुर्माना

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब परानी जलाने वाली घटनाओं पर जुर्माने को दोगुना कर दिया गया है। किसानों को अब पराली जलाने पर 30 हजार रुपये तक जुर्माना देना होगा। किस व्यक्ति को कितना किराया देना, यह कुछ मापंदंडों से तय किया गया है।

पराली जलाने पर बढ़ा जुर्माना

Penalty for Stubble Burning: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने पराली जलाने की पेनाल्टी बढ़ा दी गई है। अब पराली जलाने पर 30 हजार रुपये तक जुर्माना लगेगा। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने जुर्माने को दोगुना कर दिया है। किसे कितना जुर्माना देना इसके लिए कुछ मापदंडों को तय किया गया है।

जुर्माना देने के लिए मापदंड

केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर कड़ा रुख अपनाते हुए पेनाल्टी फीस को दोगुना कर दिया है। नए नियमों के अनुसार अब दो एकड़ से कम जमीन वाले किसानों पर पराली जलाने के लिए 5 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। वहीं दो एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को पराली जलाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। जिन किसानों की जमीन पांच एकड़ से अधिक हैं, उन्हें पराली जलाने की हर घटना के लिए 30 हज़ार रुपये का जुर्माना भरना होगा।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed