Delhi Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा से मिली हल्की राहत, इस दिन फिर से प्रदूषण बढ़ने के आसार

दिवाली के बाद दिल्ली के प्रदूषण में प्रदूषण में कमी देखने को मिली है। आज दिल्ली का प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ, जो दो दिन पहले गंभीर श्रेणी में था।

आज सुबह दिल्ली का AQI 300 दर्ज

Delhi Pollution: दिल्ली के प्रदूषण में राहत देखने को मिली है। बीते दो दिनों में जहरीली हवा का असर कुछ कम हुआ है। दिल्ली का प्रदूषण गंभीर श्रेणी से बेहद खराब की श्रेणी में पहुंच गया है। प्रदूषण के स्तर में आई कमी का कारण पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं हैं। आज सुबह दिल्ली का एक्यूआई 300 दर्ज किया गया। दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया। हालांकि दिसंबर में एक बार फिर दिल्ली का प्रदूषण लोगों को तंग करने वाला है। 15 से 31 दिसंबर के दौरान प्रदूषण बढ़ने का अनुमान है।
संबंधित खबरें

आज दिल्ली के इलाकों का AQI

संबंधित खबरें
दीपावली के बाद से जहरीली हवाओं ने दिल्ली का दम घोंटा हुआ था। बीते दो दिनों में प्रदूषण से हल्की राहत देखने को मिली है। राजधानी में आज हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुई। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार का AQI 362, लोधी रोड का 392, ITO का 316 और वजीरपुर का 392 AQI दर्ज किया गया। वहीं नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई 349, गाजियाबाद में 307, फरीदाबाद में 336 और गुरुग्राम में 334 AQI है।
संबंधित खबरें
End Of Feed