Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण 'गंभीर स्तर पर पहुंचा, AAP सरकार ने यूपी से आने वाली बसों को ठहराया जिम्मेदार

delhi air pollution: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि प्रदूषण रोधी उपायों को सख्ती से लागू किया जा रहा है और धूल नियंत्रण उपायों के लिए टीमें बनाई गई हैं।

दिल्ली में प्रदूषण रोधी उपायों को सख्ती से लागू किया जा रहा है (प्रतीकात्मक फोटो)

delhi air pollution: आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली, खासकर आनंद विहार में खराब होती वायु गुणवत्ता के लिए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय राजधानी आने वाली बसों से निकलने वाले धुएं को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी ने यमुना में झाग पैदा करने वाले प्रदूषण के लिए भाजपा शासित राज्य और हरियाणा से कथित तौर पर अनुपचारित अपशिष्टों के छोड़े जाने को जिम्मेदार ठहराया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'आनंद विहार में प्रदूषण का मुख्य कारण यूपी से आने वाली बसें हैं। हरियाणा और यूपी अपने अनुपचारित अपशिष्टों को यमुना में छोड़ते हैं।' उन्होंने इन मुद्दों पर यूपी सरकार से चर्चा करने का वादा किया।

End Of Feed