दिल्ली में छाई प्रदूषण की चादर, एक्यूआई 300 पार, इन चीजों पर लगी रोक

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह आसमान में धुंध की परत छाई रही। बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सीपसीबी ने ग्रेप का दूसरा चरण लागू कर दिया है। साथ ही रेड लाइट ऑन ऑफ अभियान भी आज से शुरू किया गया है।

Delhi pollution

दिल्ली की हवा खतरनाक

Delhi Pollution: दिल्ली में मंगलवार को सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही और शहर की वायु गुणवत्ता और गिरकर ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि 27 निगरानी केंद्र ‘रेड जोन’ में हैं। बोर्ड के अनुसार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार सुबह नौ बजे 317 दर्ज किया गया।

इन इलाकों में हवा का स्तर बहुत खराब

बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच ‘क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (ग्रैप) के दूसरे चरण को लागू कर दिया है, जिसके तहत कोयले और लकड़ी जलाने के साथ-साथ डीजल जनरेटर सेट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान नैचुरल गैस, एलपीजी और बायो गैस से चलने वाले जेनरेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। लोग प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल कम करें, इसके लिए पार्किंग शुल्क भी बढ़ाया जाएगा। साथ ही सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सेवाओं को भी बढ़ाया जाएगा। मुंडका, बवाना, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, अलीपुर, अशोक विहार, आया नगर, बुराड़ी, द्वारका, मंदिर मार्ग समेत कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गिरकर ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में पहुंच गई।

ये भी पढ़ें - UP Weather Today: यूपीवालों कड़ाके की ठंड के लिए हो जाओ तैयार, हल्की बारिश से गिरेगा पारा, इस दिन से होगी सर्दियों की शुरुआत

आज दिल्ली का मौसम

शहर में प्रदूषण की समस्या के बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 93 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited