दिल्ली में छाई प्रदूषण की चादर, एक्यूआई 300 पार, इन चीजों पर लगी रोक

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह आसमान में धुंध की परत छाई रही। बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सीपसीबी ने ग्रेप का दूसरा चरण लागू कर दिया है। साथ ही रेड लाइट ऑन ऑफ अभियान भी आज से शुरू किया गया है।

दिल्ली की हवा खतरनाक

Delhi Pollution: दिल्ली में मंगलवार को सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही और शहर की वायु गुणवत्ता और गिरकर ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि 27 निगरानी केंद्र ‘रेड जोन’ में हैं। बोर्ड के अनुसार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार सुबह नौ बजे 317 दर्ज किया गया।

इन इलाकों में हवा का स्तर बहुत खराब

बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच ‘क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (ग्रैप) के दूसरे चरण को लागू कर दिया है, जिसके तहत कोयले और लकड़ी जलाने के साथ-साथ डीजल जनरेटर सेट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान नैचुरल गैस, एलपीजी और बायो गैस से चलने वाले जेनरेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। लोग प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल कम करें, इसके लिए पार्किंग शुल्क भी बढ़ाया जाएगा। साथ ही सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सेवाओं को भी बढ़ाया जाएगा। मुंडका, बवाना, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, अलीपुर, अशोक विहार, आया नगर, बुराड़ी, द्वारका, मंदिर मार्ग समेत कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गिरकर ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में पहुंच गई।

End Of Feed