Delhi: प्रदूषण खत्‍म करने के लिए दिल्‍ली में बनेंगे मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क, तितली पार्क लगाएंगे सुंदरता में चार चांद

Delhi: राजधानी दिल्‍ली को प्रदूषण मुक्‍त करने के लिए पीडब्‍ल्‍यूडी बड़ा प्रोजेक्‍ट लेकर आया है। राजधानी में कई जगह पर मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क और तितली पार्क विकसित किए जाएंगे। इसके लिए स्ट्रीट स्केपिंग प्रोजेक्ट को अब मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में डेवलप किया जा रहा है। अभी रिंग रोड पर करीब 9 किलोमीटर लंबा सैंपल स्‍ट्रेच बनाया जा रहा है।

titli

मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क (तस्वीर-Canva)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • दिल्‍ली में रिंग रोड पर बनाया जा रहा राजधानी का सबसे बड़ा सैंपल स्‍ट्रेच
  • स्ट्रीट स्केपिंग प्रोजेक्ट को मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में किया जाएगा डेवलप
  • तितली पार्क में लोगों को कराया जलाएगा तितली, पक्षी और कीट-पतंगों से परिचित

Delhi: राजधानी दिल्‍ली में प्रदूषण की समस्या पर लगाम लगाने का काम अब मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क करेंगे। दिल्‍लीवासियों को अगले एक साल में कई मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क की सौगात मिलेगी। इसके लिए दिल्‍ली पीडब्ल्यूडी ने प्रोजेक्‍ट तैयार कर लिया है। जिसके तहत स्ट्रीट स्केपिंग प्रोजेक्ट अब मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में डेवलप होंगे। इसके अलावा दिल्‍ली के हर सैंपल स्ट्रेच में तितली पार्क भी बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार इन पार्कों में ऐसे पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे, जिन पर आकर्षित होकर तितलियां आती हैं। साथ ही इन पार्कों में ऐसे पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे जिनमें औषधीय गुण होते हैं।

इसके पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पीडब्‍ल्‍यूडी अभी वसंत कुंज के नेल्सन मंडेला रोड, वजीराबाद और सूरजमल विहार के सैंपल स्ट्रेच में तितली पार्क बनाने जा रहा है। यह कार्य जनवरी माह से शुरू हो जाएगा। इन प्रोजेक्‍ट के पूरा होने के बाद अरविंदो रोड, चिराग दिल्ली और नेहरू नगर के सैंपल स्ट्रेच पर तितली पार्क डेवलप किए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि इन प्रोजेक्‍ट के पूरा होने पर दिल्‍ली में हरियाली तो बढ़ेगी और प्रदूषण कम होगा। साथ ही लोगों को अपने घर के आस-पास अच्‍छा पिकनिक स्पॉट भी मिल जाएगा।

रिंग रोड पर बन रहा 9 किमी लंबा सैंपल स्‍ट्रेच, मिलेंगी ये सुविधापीडब्‍ल्‍यूडी के अनुसार अभी रिंग रोड पर मोती बाग से लेकर मायापुरी के बीच नौ किलोमीटर लंबा राजधानी का सबसे बड़ा सैंपल स्ट्रेच बनाया जा रहा है। इसे मॉडल रोड के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस पर लोगों को पार्क, फव्वारा, साइकिल ट्रैक, ओपन रेस्त्रां, ओपन थिएटर, ईवी चार्जिंग स्टेशन, जनसुविधा केंद्र, ईवी बैटरी स्वाइपिंग स्टेशन, इनफार्मेशन कियोस्क, सेल्फी प्वाइंट, मिनी प्लाजा और छोटे-छोटे पार्क की सुविधा मिलेगी। यहां पर बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रन प्ले जोन और ओपन जिम डेवलप किया जाएगा। यहां पर आने वाले बच्‍चों और बड़ों को प्रकृति के करीब लाने और उन्हें पेड़-पौधों, तितली, पक्षी और कीट-पतंगों से परिचित कराने के लिए ठीक वैसा ही वातावरण तैयार किया जा रहा है, जैसा जंगल में होता है। यहां पर जिन तितलियों को पाला, उनके बारे में संबंधित पूरी जानकारी फोटो के माध्‍यम से इनफार्मेशन कियोस्क पर प्रदर्शित भी किया जाएगा। ये पार्क बच्चों के लिए एक तरह से नेचर स्‍कूल की तरह होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited