Delhi Pollution: दिल्ली में AQI में गिरावट के चलते GRAP-3 लागू, नहीं कर पायेंगे ये काम!

Restrictions under GRAP-3: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि स्टेज III प्रतिबंधों के अलावा, स्टेज I और II प्रतिबंध भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लागू रहेंगे।

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू

Restrictions under GRAP-3: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में गिरावट के रुझान के बीच प्रदूषण-रोधी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज III प्रतिबंध लागू किए। आयोग ने कहा कि GRAP उपायों को लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, वह स्टेज-3 प्रतिबंध लागू कर रहा है क्योंकि 'दिल्ली का AQI जो 8 जनवरी को 297 दर्ज किया गया था, उसमें तेजी से वृद्धि हुई और 9 जनवरी को शाम 4 बजे शांत हवाओं और कोहरे की स्थिति के कारण 357 दर्ज किया गया'

पैनल ने कहा कि इसके अलावा, संशोधित जीआरएपी के चरण 1 और 2 के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे, साथ ही कहा कि अधिकारी पूरे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में एक्यूआई स्तरों की निगरानी और समीक्षा करना जारी रखेंगे। सीएक्यूएम के नोटिस में कहा गया है,'नागरिकों से अनुरोध है कि वे जीआरएपी चरण-III के तहत नागरिक चार्टर का सख्ती से पालन करें'

End Of Feed