Delhi में बढ़ी बिजली की मांग, टूटे सारे रिकॉर्ड, डिमांड 7 हजार मेगावाट के पार

दिल्ली में बढ़ रही भीषण गर्मी से दिल्ली वासियों हाल बेहाल है। दिल्ली में बिजली की डिमांड ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इससे पहले साल 2022 में दिल्ली में सबसे ज्यादा 7,695 मेगावाट रही थी। वहीं इस बार 20 मई तक दिल्ली में बिजली की मांग 7572 तक पहुंच गई है-

दिल्ली में बढ़ी बिजली की डिमांड

Delhi: दिल्ली में बढ़ रही भीषण गर्मी से दिल्ली वासियों का हाल बेहाल है। राजधानी में बिजली की डिमांड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में बढ़ती गर्मी से बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दिल्ली की गर्मी ने अबतक का अधिकतम मांग का रिकार्ड तोड़ दिया। दोपहर 3.33 बजे अधिकतम मांग 7717 मेगावाट तक पहुंच गई। इससे पहले दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 29 जून, 2022 को 7695 मेगावाट तक पहुंची थी। जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इसकी मांग 8200 मेगावाट से ऊपर पहुंच सकती है। दिल्ली में मई में ही बिजली की डिमांड में करीब 31 सौ मेगावाट की वृद्धि हुई है।

दिल्ली में लगातार बढ़ रही बिजली की मांग

अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वालों दिनों में इसकी मांग करीब 8200 मेगावाट तक पहुंच सकती है। आपको बता दें कि मंगलवार को इसकी अधिकतम मांग 7717 मेगावाट पहुंच चुकी है। अधिकतम मांग के साथ ही न्यूनतम मांग में भी वृद्धि हो रही है। इसे लेकर बिजली वितरण कंपनियों का कहना है कि गर्मी के कारण एयर कंडीशनर, कूलर, पंखे आदि का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है, जिससे बिजली की मांग बढ़ रही है। बिजली डिमांड को ध्यान में रखकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

End Of Feed