दिल्ली के 88 प्राइवेट अस्पताल देंगे मुफ्त इलाज की सुविधा, गरीब और बुजुर्गों को मिलेगा सीधा फायदा

दिल्ली के 88 प्राइवेट अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA) से समझौता करके मुफ्त इलाज की सुविधा देने का निर्देश जारी किया गया है। निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत अस्पतालों में हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे जहां मरीज अपना वेरिफिकेशन करवाकर योजना का लाभ ले सकेंगे।

private hospitals free treatment in delhi

सांकेतिक तस्वीर

Delhi Hospital: दिल्ली के 88 प्राइवेट अस्पताल अब मुफ्त में इलाज करेंगे, जिसका लाभ गरीब परिवारों और बुजुर्गों को मिलेगा। दिल्ली सरकार की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA) ने प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)में रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत SHA की तरफ से आरोग्य कोष में पहले से पंजीकृत 88 प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा देने का निर्देश जारी किया गया है और हॉस्पिटल मैनेजमेंट को SHA के साथ समझौता करने को कहा गया है। आयुष्मान भारत में पंजीकृत अस्पतालों में योजना के लाभार्थियों को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिलेगा।

अस्पतालों में लगेंगे हेल्प डेस्क

SHA सभी अस्पतालों से अलग-अलग समझौता करेगा। आरोग्य कोष में रजिस्टर्ड अस्पतालों के साथ एजेंसी ने अपनी शर्तें और करार पत्र साझा किया है। ये समझौता होने के सात दिनों के भीतर अस्पतालों में कंप्यूटर और इंटरनेट सुविधाओं से लैस हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। उसपर अस्पतालों की तरफ से आरोग्य मित्र की नियुक्ति होगी जो मरीजों की मदद करेगा।

गरीबों और बुजुर्गों को मिलेगा फायदा

इस हेल्प डेस्क से लाभार्थी मरीज अपना वेरिफिकेशन करवाकर योजना का लाभ ले सकेंगे। मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 24 घंटे के भीतर इलाज खर्च के लिए ऑनलाइन क्लेम करना होगा। SHA 15 दिन के भीतर कागजी कार्यवाही कर के इलाज खर्च देगी।

आयुष्मान भारत PMJAY को लागू करने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और दिल्ली की SHA के साथ 5 अप्रैल को समझौता हुआ था, जिसके बाद 10 अप्रैल से कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया था।

इस योजना का लाभ दिल्ली के 6.54 हजार गरीब परिवारों और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा, जिनकी संख्या छह लाख से ऊपर है। दिल्ली सरकार अलग से 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited