Delhi School Closed: भीषण सर्दी का असर, दिल्ली में अब सभी स्कूल इस तारीख तक हुए बंद

Delhi School Closed: कड़ाके की सर्दी के कारण राजधानी दिल्ली के सभी प्राइवेट स्‍कूलों को 15 जनवरी तक बंद रहने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश का उल्‍लंघन करने वाले स्‍कूलों पर नियमानुसार सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पहले से ही 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टी चल रही है।

दिल्‍ली के प्राइवेट स्‍कूल 15 जनवरी तक बंद

मुख्य बातें
  • सभी प्राइवेट स्‍कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी
  • दिल्‍ली के रिज में 1.5 डिग्री और सफदरजंग में 1.9 डिग्री तापमान
  • अगले तीन दिनों तक लोगों को और सताएगी भीषण ठंड

Delhi School Closed: कड़ाके की सर्दी को देखते हुए राजधानी दिल्ली में राज्‍य सरकार ने सरकारी के साथ प्राइवेट स्‍कूलों को भी बंद करने का आदेश दिया है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि, सभी प्राइवेट स्कूल आगामी 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस एडवाइजरी में प्राइवेट स्कूलों को सख्‍त हिदायत दी गई है कि, अगर किसी स्‍कूल ने नियम का उल्‍लंघन किया तो उस पर नियमानुसार सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, सभी स्‍कूलों में 8 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां थी, लेकिन 9 जनवरी से ज्‍यादातर प्राइवेट स्‍कूल खुलने वाले थे।

सोमवार से स्‍कूलों को खोलने को लेकर कई स्कूलों ने पैरंट्स को वॉट्सएप ग्रुप और ईमेल के द्वारा बच्चों को स्कूल भेजने का नोटिस भी भेजा था। स्‍कूलों के इस रवैये को लेकर अभिभावकों ने विरोध जताया था। जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने भी सख्‍त एडवाइजरी जारी कर स्‍कूल खोलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। निदेशालय के इस आदेश के बाद अब राजधानी के सभी प्राइवेट स्‍कूलों की छुट्टी 7 दिन और बढ़ गई। वहीं, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पहले से ही 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टी चल रही है।

भीषण ठंड का सामना कर रही राजधानी दिल्‍लीबता दें कि, इस समय पूरे उत्तर भारत में बर्फीली हवाएं कहर बरपा रही हैं। शीतलहर, घना कोहरा और बर्फीली हवाएं लोगों पर सितम ढा रही हैं। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन के लिए कई राज्यों के लिए सर्दी का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी हर रोज ठंड के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। रविवार को दिल्‍ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। यहां के सफदरजंग में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मध्य दिल्ली के रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह राजधानी के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम से कम 7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जिससे यह कड़ाके की ठंड वाला दिन बन गया। माना जा रहा है कि, भीषण शीतलहर का प्रकोप अभी कुछ दिनों तक और जारी रहेगी। जिससे घर के अंदर बैठे लोग भी कंपकंपी महसूस करेंगे।

End Of Feed