क्रूरता की इंतेहा : Delhi में प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, तीनों बच्चों को किया लहूलुहान
Delhi Murder Case : नेब सराय क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने अपने दोनों बच्चों को भी कुल्हाड़ी से काटने की कोशिश की, इसी खींचतान में दोनों बच्चों की गर्दन कट गई।
कुल्हाड़ी से काटकर शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी। (सांकेतिक चित्र)
बच्चों को भी करने लगा नापसंद
पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय विजयवीर अपनी 50 वर्षीय पत्नी से काफी नाराज रहता था और दहेज को लेकर लड़ता रहता था। चूंकि उसके दोनों बेटे और बेटी अपनी मां सुमन का साथ देते थे इसलिए उसे अपने बच्चों पर भी गुस्सा आता था। इस पूरी घटना की जानकारी आरोपी की लॉ ग्रेजुएट बेटी ने दी। युवती ने बताया कि उसके पिता ने मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है और वो लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ी हैं। मौके पर पहुंची टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की और देखा कि शव की गर्दन पर कई कट लगे हुए थे। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि आरोपी के तीनों बच्चों के माथे और गर्दन पर भी चोट के गहरे निशान हैं। पता चला कि विजयवीर ने अपने बच्चों को भी नपहीं बख्शा, जिसके बाद पुलिस चारों को अस्तपाल लेकर गई, जहां सुमन को मृत करार दिया गया।
आरोपी परिवार पर कर चुका फायरिंग
यूपी के गढ़मुक्तेश्वर निवासी विजयवीर की शादी 1992 में सुमन से हुई थी। दोनों बाद में दिल्ली के नेबसराय में रहने लगे जहां दहेज को आए दिन झगड़ा होने लगा। हत्याकांड की जांच में पुलिस को पता चला कि 2017 में भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और तब विजयवीर ने पूरे परिवार पर फायरिंग की दी थी। इस दौरान उसका बेटा शशांक घायल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने विजयवीर को गिरफ्तार कर लिया था। हालाकि महरौली थाने में बंद आरोपी उस समय इसलिए छूट गया था क्योंकि परिवार ने आरोप लगाने से मना कर दिया था। फिलहाल गुरुवार को हुए हत्याकांड की जांच पुलिस कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
Delhi Ka Mausam: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 51 ट्रेन लेट, कई उड़ानों के समय में हुआ बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited