क्रूरता की इंतेहा : Delhi में प्रॉपर्टी डीलर ने पत्‍नी की कुल्‍हाड़ी से काटकर की हत्‍या, तीनों बच्‍चों को किया लहूलुहान

Delhi Murder Case : नेब सराय क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी को कुल्‍हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने अपने दोनों बच्चों को भी कुल्‍हाड़ी से काटने की कोशिश की, इसी खींचतान में दोनों बच्‍चों की गर्दन कट गई।

कुल्‍हाड़ी से काटकर शख्‍स ने पत्‍नी की हत्‍या कर दी। (सांकेतिक चित्र)

Delhi Murder Case : साउथ दिल्ली से एक हैरान और डरा देने वाली खबर सामने आई है। यहां के नेब सराय क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी को कुल्‍हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने अपने दोनों बच्चों को भी कुल्‍हाड़ी से काटने की कोशिश की, इसी खींचतान में दोनों बच्‍चों की गर्दन कट गई। पुलिस ने इस पूरे मामले के पीछे दहेज के विवाद को वजह बताया है। बताया गया कि दंपती में आए दिन दहेज को लेकर लड़ाई-झगड़ा होता था और इसी कारण गुरुवार को युवक ने पत्‍नी को सोता देख उस पर कुल्‍हाड़ी से हमला बोल दिया। उसके बाद उसने बच्‍चों पर भी हमला कर दिया, लेकिन कुल्‍हाड़ी को छीनकर किसी तरह उन्‍होंने अपनी जान बचाई और कमरे में खुद को बंद कर लिया।

बच्‍चों को भी करने लगा नापसंद

पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय विजयवीर अपनी 50 वर्षीय पत्‍नी से काफी नाराज रहता था और दहेज को लेकर लड़ता रहता था। चूंकि उसके दोनों बेटे और बेटी अपनी मां सुमन का साथ देते थे इसलिए उसे अपने बच्‍चों पर भी गुस्‍सा आता था। इस पूरी घटना की जानकारी आरोपी की लॉ ग्रेजुएट बेटी ने दी। युवती ने बताया कि उसके पिता ने मां पर कुल्‍हाड़ी से हमला कर दिया है और वो लहूलुहान हालत में बिस्‍तर पर पड़ी हैं। मौके पर पहुंची टीम ने घटनास्‍थल पर पहुंच कर जांच की और देखा कि शव की गर्दन पर कई कट लगे हुए थे। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि आरोपी के तीनों बच्चों के माथे और गर्दन पर भी चोट के गहरे निशान हैं। पता चला कि विजयवीर ने अपने बच्‍चों को भी नपहीं बख्‍शा, जिसके बाद पुलिस चारों को अस्‍तपाल लेकर गई, जहां सुमन को मृत करार दिया गया।

End Of Feed