दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर! इस दिन से खुलेगा पंजाबी बाग फ्लाईओवर; सिग्नल फ्री होगी यात्रा

दिल्ली के यातायात की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर और दक्षिण दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य हिस्सों को जोड़ने वाला पंजाबी बाग फ्लाईओवर 20 दिसंबर के बाद यातायात के लिए खुल जाएगा।

फाइल फोटो।

दिल्ली के उत्तर और दक्षिण दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य हिस्सों को जोड़ने वाला पंजाबी बाग फ्लाईओवर 20 दिसंबर के बाद यातायात के लिए खोला जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा है कि फ्लाईओवर पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि, फ्लाईओवर कैरिजवे पर राजा गार्डन से ईएसआई अस्पताल तक डिवाइडर पर पेड़ होने और दिल्ली उच्च न्यायालय से अनुमति न मिलने के कारण, पीडब्ल्यूडी वर्तमान में एक तरफ केवल तीन में से दो लेन ही खोलने की योजना बना रहा है।

सिग्नल फ्री होगी यात्रा

अधिकारियों ने आगे बताया कि एक बार पंजाबी बाग फ्लाईओवर चालू हो जाने के बाद, धौला कुआं से आजादपुर तक रिंग रोड पर 18 किलोमीटर का खंड लगभग सिग्नल-मुक्त हो जाएगा। इस कॉरिडोर में नरेला, मायापुरी, राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग जैसे कई फ्लाईओवर शामिल हैं।

बता दें कि लगभग 1.3 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर ईएसआई मेट्रो स्टेशन और पंजाबी बाग क्लब रोड के बीच बनाया गया है। यह परियोजना दिल्ली की प्रमुख कॉरिडोर पुनर्विकास योजना का हिस्सा है। प्रारंभ में जनवरी 2024 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया था, बाद में समय सीमा बढ़ाकर अप्रैल और उसके बाद दिसंबर कर दी गई।

End Of Feed