Delhi Rain: उमस भरी गर्मी से राहत, दिल्ली में शनिवार सुबह हुई जमकर बारिश; जानिए नोएडा-गाजियाबाद का मौसम

Delhi Rain: शनिवार की सुबह दिल्ली और नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से अनुभव किए जा रहे उमस भरे मौसम से काफी राहत मिली।

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह जमकर बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और उसके आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ऐसी बारिश देखने को मिल सकती है।

संबंधित खबरें

अभी और होगी बारिश

शनिवार की सुबह दिल्ली और नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से अनुभव किए जा रहे उमस भरे मौसम से काफी राहत मिली। क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी), नई दिल्ली ने पूर्वानुमान लगाया है कि अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ेंगे और दिल्ली के कंझावला, दिल्ली विश्वविद्यालय और पंजाबी बाग सहित कई स्थानों पर 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

संबंधित खबरें

पूरे सप्ताह बारिश के आसार

संबंधित खबरें
End Of Feed