Delhi: दिल्ली में बारिश का कहर, भरी सड़कें डूबा शहर; 27 इमारतें धराशायी
दिल्ली में बुधवार को हुई तेज बारिश से कई हिस्सों में जल जमाव हो गया था और बारिश से हुई घटनाओं में 27 इमारतें ढह गईं। बारिश के कहर से आईटीओ, राजघाट, मदर डेयरी, गणेश नगर और पटपड़गंज रोड समेत कई इलाकों की सड़कें बृहस्पतिवार की सुबह भी जलमग्न रहीं-
प्रतीकात्म तस्वीर
Delhi: मौसम विभाग ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को और बारिश की आशंका जताई है। एक दिन पहले भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जल जमाव हो गया था और बारिश से हुई घटनाओं में 27 इमारतें ढह गई। इसके साथ ही साथ एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात 12 बजे तक दिल्ली पुलिस को इमारतें गिरने के संबंध में 26 फोन आए और बृहस्पतिवार सुबह सात बजे एक और घटना की सूचना मिली।सब्जी मंडी इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शास्त्री पार्क में दो और सैन्य कॉलोनी में एक कुल तीन लोग घायल हो गए। आंकड़ों के अनुसार रात 12 बजे तक यातायात बाधित होने से जुड़ी 2,727 और जलभराव की 119 सूचना मिलीं। सुबह सात बजे तक यातायात बाधित की 218 और जल भराव की आठ सूचनाएं मिलीं। इस दौरान पुलिस को पेड़ गिरने की 50 सूचनाएं भी मिलीं।
इन इलाकों का बारिश से बुरा हाल
आईटीओ, राजघाट, मदर डेयरी, गणेश नगर और पटपड़गंज रोड समेत कई इलाकों की सड़कें बृहस्पतिवार की सुबह भी जलमग्न रहीं। बुधवार को गाजीपुर में 22 वर्षीय महिला और उसका तीन वर्षीय बेटा जलभराव के कारण फिसलकर नाले में डूब गए। यह घटना खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाले में हुई। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार देर रात घोषणा की कि बृहस्पतिवार को शहर के सभी स्कूल बंद रहेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।
ये भी जानें-Lucknow: राजधानी में युवती से अभद्रता, नप गए DCP, ACP और ADCP, इंस्पेक्टर समेत चार सस्पेंड
इन इलाकों में इतनी हुई बारिश
मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षित आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत था। आईएमडी के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र के सलवान स्टेशन पर बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से बृहस्पतिवार को सात बज कर 15 मिनट तक 147.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। नजफगढ़ स्टेशन ने 113 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और लोधी रोड, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा सफदरजंग वेधशालाओं में क्रमशः 107.5 मिमी, 104.5 मिमी और 105.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
इन इलाकों में जलमग्न हुईं सड़कें
दिल्ली लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे तक जलभराव की 90 सूचनाएं और पेड़ गिरने की 20 सूचनाएं मिलीं। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यात्रियों से मुंडका जाने से बचने को कहा है। इस इलाके में भारी जलभराव है। इसमें कहा गया है, ‘‘मुंडका में सड़क पर भारी जलभराव और गड्ढों के कारण नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर और इसके विपरीत रोहतक रोड पर
यातायात प्रभावित है।’’
इतना रहा दिल्ली का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 10 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 63 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited