Delhi: दिल्ली में बारिश का कहर, भरी सड़कें डूबा शहर; 27 इमारतें धराशायी

दिल्ली में बुधवार को हुई तेज बारिश से कई हिस्सों में जल जमाव हो गया था और बारिश से हुई घटनाओं में 27 इमारतें ढह गईं। बारिश के कहर से आईटीओ, राजघाट, मदर डेयरी, गणेश नगर और पटपड़गंज रोड समेत कई इलाकों की सड़कें बृहस्पतिवार की सुबह भी जलमग्न रहीं-

प्रतीकात्म तस्वीर

Delhi: मौसम विभाग ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को और बारिश की आशंका जताई है। एक दिन पहले भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जल जमाव हो गया था और बारिश से हुई घटनाओं में 27 इमारतें ढह गई। इसके साथ ही साथ एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात 12 बजे तक दिल्ली पुलिस को इमारतें गिरने के संबंध में 26 फोन आए और बृहस्पतिवार सुबह सात बजे एक और घटना की सूचना मिली।सब्जी मंडी इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शास्त्री पार्क में दो और सैन्य कॉलोनी में एक कुल तीन लोग घायल हो गए। आंकड़ों के अनुसार रात 12 बजे तक यातायात बाधित होने से जुड़ी 2,727 और जलभराव की 119 सूचना मिलीं। सुबह सात बजे तक यातायात बाधित की 218 और जल भराव की आठ सूचनाएं मिलीं। इस दौरान पुलिस को पेड़ गिरने की 50 सूचनाएं भी मिलीं।
इन इलाकों का बारिश से बुरा हाल
आईटीओ, राजघाट, मदर डेयरी, गणेश नगर और पटपड़गंज रोड समेत कई इलाकों की सड़कें बृहस्पतिवार की सुबह भी जलमग्न रहीं। बुधवार को गाजीपुर में 22 वर्षीय महिला और उसका तीन वर्षीय बेटा जलभराव के कारण फिसलकर नाले में डूब गए। यह घटना खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाले में हुई। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार देर रात घोषणा की कि बृहस्पतिवार को शहर के सभी स्कूल बंद रहेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।
End Of Feed