Delhi Temperature Today: दिल्ली की ठंड ने तोड़ा 9 साल का रिकॉर्ड, शनिवार की सुबह रही सीजन की सबसे सर्द सुबह
Delhi Temperature Today: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक-दो दिन में तापमान बढ़ेगा।
दिल्ली में शनिवार की सुबह रही सबसे सर्द सुबह
Delhi Weather: दिल्ली में ठंड (Cold Wave) लगातार नए कीर्तिमान बना रही है। शनिवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो हाड़ कंपा देने वाली ठंड थी। आज सीजन का सबसे ठंडा दि रहा और तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के ठंड ने आज 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया जब 29 जनवरी को दिल्ली में पारा 2°C पहुंचा था। शनिवार का दिन होने की वजह से सड़क पर आवाजाही कम दिखी। कई जगहों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग की मानें तो कल से राहत की उम्मीद है। 8 जनवरी से तापमान बढ़ेगा हालांकि 14 जनवरी के बाद दिल्ली में तापमान दुबारा 2°C तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक कल से पहाड़ों पर बर्फबारी होगी जिसके बाद राजधानी और एनसीआर में राहत की उम्मीद है। दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को ही न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो डलहौजी (8.7 डिग्री से.), धर्मशाला (5.4 डिग्री से.), शिमला (6.2 डिग्री से.), देहरादून (4.4 डिग्री से.), मसूरी (6.4 डिग्री से.) और नैनीताल (6.5 डिग्री से.) से भी कम है।
बेघरों के लिए चुनौती
शीत लहर का असर पावर ग्रिड पर भी देखा जा रहा है, जिससे बेघरों और जानवरों के लिए चुनौती पैदा हो गई है। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है वहीं जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार होने से घाटी में भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली है। उत्तर-पश्चिम भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। इससे दिल्ली में कई हिल स्टेशन के मुकाबले अधिक ठंड रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited