Delhi Bus Accident: मेट्रो के खंभे से टकराई DTC बस, एक महिला की मौत और 23 लोग घायल

Delhi DTC Bus Accident: दिल्ली में शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक डीटीसी इलेक्ट्रिक बस मेट्रो खंभे से टकरा गई। जिससे एक महिला की मौत हो गई और और 23 लोग घायल हो गए।

डीटीसी बस हादसे का शिकार

मुख्य बातें
  • बस के खंभे से टकराने के बाद पीछे से ऑटो टकराया
  • 14 घायलों का इलाज महाराजा अग्रसेन अस्पताल में जारी
  • 10 लोग मोती नगर स्थित आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती

Delhi DTC Bus Accident:दिल्ली में सोमवार सुबह डीटीसी की एक इलेक्ट्रिक बस मेट्रो खंभे से टकरा गई। बस का अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से एक ऑटो रिक्शा भी बस से टकरा गई। इस हादसे में 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 23 अन्य यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास हादसा

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि पंजाबी बाग थाने को सुबह सात बजकर 42 मिनट पर रोहतक रोड पर शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के निकट बस दुर्घटना की सूचना मिली। वीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मंगोलपुरी और आनंद विहार के बीच चलने वाली डीटीसी इलेक्ट्रिक बस मेट्रो खंभे से टकरा गई। उन्होंने कहा, ‘‘बस के अचानक ब्रेक लगाने के कारण एक ऑटो रिक्शा भी पीछे से बस से टकरा गया। इस दुर्घटना में चालक और कंडक्टर समेत कुल 24 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है।’’

End Of Feed